अरवल. आखिरकार लंबे समय के जद्दोजहद के बाद मुख्य पार्षद क ी कुरसी पर नित्यानंद सिंह ने अपना कब्जा जमा ही लिया. अपने विरोधियों को मत विभाजन के दौरान चारों खाने चित कर नगर पर्षद की कुरसी पर विराजमान हो गये. न्यायालय के निर्देशानुसार गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच समाहरणालय सभाकक्ष में निर्धारित तिथि व समयानुसार मतदान की प्रक्रिया में 24 नप सदस्यों ने भाग लिया. मुख्य पार्षद के लिए नित्यानंद सिंह एवं भूषण सिंह ने परचा भरा. इसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू करायी गयी, जिसमें नित्यानंद सिंह को 18 मत एवं भूषण सिंह को चार मत प्राप्त हुए, जबकि दो मत को निरस्त कर दिया गया. मुख्य पार्षद के चुनाव के लिए निर्वाचित पदाधिकारी के रूप में अशोक कुमार त्रिपाठी एवं पर्यवेक्षक के रूप में उपविकास आयुक्त रंजन कुमार सिन्हा मौजूद थे. इसके अलावा मगध प्रमंडल आयुक्त द्वारा विशेष पर्यवेक्षक के रूप में प्रमोद कुमार, उपसमाहर्ता, गया को तैनात किया गया था. चुनाव को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. मुख्य पार्षद के चुनाव जीतने के बाद श्री सिंह ने वार्ता के दौरान बताया कि नगर पर्षद क्षेत्र का उपमुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद का पद रिक्त होने के कारण विकास कार्यों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था तथा लोगों में आक्रोश था, लेकिन इस समस्या का समाधान विधि सम्मत कार्रवाई के तहत नप के सदस्यों ने मत विभाजन कर समस्या का समाधान कर दिया. आनेवाले समय में किसी प्रकार का अवरोध विकास कार्य में नहीं होगा. मेरा प्रयास रहेगा कि नगर पर्षद का चहुंमुखी विकास के लिए सभी सदस्यों से सहयोग लूंगा, ताकि समस्याओं का समाधान कर सकें.
BREAKING NEWS
नित्यानंद सिंह बने मुख्य पार्षद
अरवल. आखिरकार लंबे समय के जद्दोजहद के बाद मुख्य पार्षद क ी कुरसी पर नित्यानंद सिंह ने अपना कब्जा जमा ही लिया. अपने विरोधियों को मत विभाजन के दौरान चारों खाने चित कर नगर पर्षद की कुरसी पर विराजमान हो गये. न्यायालय के निर्देशानुसार गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच समाहरणालय सभाकक्ष में निर्धारित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement