30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तख्त साहिब के विकास में आ रही अड़चन होगी दूर

पटना सिटी: सिखों के दशमें गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में कारसेवा वाले संतों के सहयोग से चल रहा विकास कार्य मुकदमों से नहीं रुकेगा. इतना ही नहीं चौक थाना में गीता देवी द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में भी किसी तरह का समझौता नहीं होगा. सरकार प्राथमिकी […]

पटना सिटी: सिखों के दशमें गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में कारसेवा वाले संतों के सहयोग से चल रहा विकास कार्य मुकदमों से नहीं रुकेगा. इतना ही नहीं चौक थाना में गीता देवी द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में भी किसी तरह का समझौता नहीं होगा.

सरकार प्राथमिकी की जांच कर अपनी रिपोर्ट दे. गुरुवार को यह निर्णय प्रबंधक कमेटी व संगत की बैठक में लिया गया. दरअसल तख्त साहिब के विकास कार्य में आ रही अड़चन को दूर करने और विकास कार्य में संगत का सहयोग मिले, इसके लिए प्रबंधक कमेटी की ओर से बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में यह फैसला लिया गया.

क्या हुआ निर्णय
बैठक में लिये गये फैसले की जानकारी देते हुए महासचिव चरणजीत सिंह ने बताया कि चौक थाना में दर्ज कांड संख्या 23/15 में दुकान खाली कराने के मामले में गीता देवी द्वारा किये गये मुकदमे में किसी तरह का समझौता नहीं होगा. इस मामले में सरकार व पुलिस के आलाधिकारियों से जांच कराने के लिए गुहार लगायी जायेगी. हालांकि, जत्थेदार के पुत्र गुरु प्रसाद द्वारा चौक थाना में कांड संख्या 7/14 (दिनांक 07/01/2014) में मामला दर्ज कराया था. इसमें गुरुपर्व के दरम्यान तलवार खिंचने की घटना में जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह, पुत्र गुरु प्रसाद, गं्रथी ग्रंथी गुरु दयाल सिंह व गुरुजीत सिंह समेत चार लोग जख्मी हो गये थे. इस मामले में समझौते की बात महासचिव ने कही.
कौन-कौन हुए शामिल
बैठक में प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष रणजीत सिंह गांधी, महासचिव सरदार चरणजीत सिंह, वरीय उपाध्यक्ष आरएस जीत, सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा, सदस्य बीबी कंबलजीत कौर और सरजिंदर सिंह के साथ साध संगत में फ्रेजर रोड गुरुद्वारा के सचिव डॉ सुदर्शन सिंह, कुलदीप सिंह बग्गा, जगजोत सिंह व अमरजीत सिंह समेत अन्य दर्जनों संगत उपस्थित थी. बैठक में उपस्थित संगत ने विकास कार्य में आ रही बाधा को दूर करने का भी भरोसा प्रबंधक कमेटी को दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें