Advertisement
आज हराया है कोर्ट में कल हरायेंगे वोट में : भीम
पटना : नीतीश कुमार को जदयू विधान मंडल दल के नेता चयन पर पटना उच्च न्यायालय के निर्देश का बुधवार को उद्योग मंत्री भीम सिंह ने स्वागत किया है. उन्होंने कोर्ट के फैसले पर कहा है कि नीतीश कुमार को नेता चुना जाना असंवैधानिक था. कोर्ट ने अपने फैसले में यह साबित कर दिया है. […]
पटना : नीतीश कुमार को जदयू विधान मंडल दल के नेता चयन पर पटना उच्च न्यायालय के निर्देश का बुधवार को उद्योग मंत्री भीम सिंह ने स्वागत किया है. उन्होंने कोर्ट के फैसले पर कहा है कि नीतीश कुमार को नेता चुना जाना असंवैधानिक था. कोर्ट ने अपने फैसले में यह साबित कर दिया है. उन्होंने कहा कि आज हराया है कोर्ट में, कल हरायेंगे वोट में.
उन्होंने कहा है कि कोर्ट का फैसला न्याय,गरीब और लोकतंत्र की आत्मा की जीत है. आत्मसम्मान के लिए लड़ने वाले वीरों की जीत है. हम लोगों का पहले से ही स्टैंड है कि जदयू विधान मंडल दल की बैठक मुख्यमंत्री के अलावा कोई अन्य नहीं बुला सकता है. किसी अन्य के द्वारा बुलायी गयी बैठक सर्वथा असंवैधानिक है. पता नहीं, इन दिनों नीतीश कुमार को क्या हो गया है? वह अपनी बनी-बनायी छवि को अपने ही हाथों काली करने पर तुले हैं. मुख्यमंत्री का पद दोबारा स्वीकार कर उन्होंने अपनी सत्ता लोलुपता का जो परिचय दिया है, उससे बिहार ही नहीं, पूरे देश की जनता अचंभित है. बिहार की जनता जीतनराम मांझी के साथ हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement