किसान पूरी उम्र खेतों में खून-पसीना बहा कर अनाज पैदा करते हैं, जिससे सरकार की ही रिपोर्ट कार्ड तैयार होती है . किसान सभा के अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी स्वयं गरीब व मजदूर किसान परिवार से आते हैं . पूर्व मुखिया श्यामा प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री किसानों की समस्याओं अच्छी तरह समझते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से 60 वर्ष की उम्र पार कर चुके किसानों को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन देने की मांग की .
इसके आलावा किसानों ने सही समय पर उचित मूल्य पर खाद ,कीटनाशक , बीज आदि मुहैया कराने के अलावा मनरेगा का बकाया भुगतान, भूमि अधिग्रहण अध्यादेश की वापसी, प्रखंड के सभी बंद पड़े नलकूपों को चालू करके नलकूप चालकों की तैनाती, स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने आदि की मांग की गयी. धरना में बालेश्वर प्रसाद ,राजकुमार सिंह ,यदुनंदन राय ,जन्मजय राय ,आशा देवी ,मुनिया देवी ,बसमतिया देवी ,शांति देवी आदि शामिल थे . अंत में किसानों के प्रतिनिधिंडल ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.