22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्यूटी किसी की, करते कोई और मिले

पटना सिटी: जन सहयोग से श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल को मॉडल व आधुनिक अस्पताल बनाने की कवायद कर रहे अनुमंडल पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह उस समय भौचकरह गये, जब ड्यूटी में तैनात डॉक्टर की जगह दूसरे डॉक्टर को ड्यूटी करते पाया. शिकायत मिलने पर अस्पताल पहुंचे थे एसडीओदरअसल मामला यह है कि शुक्रवार को भाजपा […]

पटना सिटी: जन सहयोग से श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल को मॉडल व आधुनिक अस्पताल बनाने की कवायद कर रहे अनुमंडल पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह उस समय भौचकरह गये, जब ड्यूटी में तैनात डॉक्टर की जगह दूसरे डॉक्टर को ड्यूटी करते पाया.

शिकायत मिलने पर अस्पताल पहुंचे थे एसडीओ
दरअसल मामला यह है कि शुक्रवार को भाजपा नेता आलोक साह ने अनुमंडल पदाधिकारी को फोन कर शिकायत की कि सुबह आठ बजे से अस्पताल में ओपीडी शुरू होता है, लेकिन साढ़े नौ बजने को है अब तक अस्पताल में डॉक्टर नहीं आये हैं. इस शिकायत के बाद सवा दस बजे अस्पताल पहुंचे एसडीओ ने पाया कि अधीक्षक अवधेश कुमार कश्यप, डॉ शशि शेखर प्रसाद, डॉ नवल किशोर सिन्हा व डॉ जेपी सिंह अस्पताल नहीं पहुंचे हैं. साथ ही अस्पताल में किस डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टॉफ की ड्यूटी है, इसका चार्ट भी नहीं लगा है.

हालांकि, निरीक्षण के क्रम में ही करीब 30 मिनटों के बाद डॉ शशि शेखर प्रसाद व डॉ नवल किशोर सिन्हा अस्पताल पहुंचे. जब डॉ जेपी सिंह के संबंध में एसडीओ ने पूछा, तो डॉ अलख प्रसाद ने बताया कि वह उनकी जगह ड्यूटी कर रहे हैं क्योंकि आपसी रजामंदी से दोनों ने अपनी ड्यूटी अदला-बदली की है. यह बात सुनते ही सकते में आये एसडीओ ने मामले की गंभीरता को समझ अस्पताल अधीक्षक को फटकार लगायी. एसडीओ ने बताया कि मामले में दोषी व विलंब से आये डॉक्टरों व अधीक्षक के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की रिपोर्ट विभाग व जिलाधिकारी को भेजी जायेगी.

नहीं भरा हुआ था ड्यूटी चार्ट
इतना ही नहीं अस्पताल भ्रमण के दौरान एसडीओ ने पाया कि बरामदे में लगा ड्यूटी चार्ट भी नहीं भरा था. वहीं , ड्रेस कोड व नेम प्लेट का अनुपालन चिकित्सक व कर्मचारी नहीं कर रहे थे, जबकि पुरजा पर उपचार करनेवाले डॉक्टर के मुहर भी नहीं लगे थे. साथ ही रोगी कल्याण समिति के सदस्यों के लिए भी कमरा आवंटित नहीं किये जाने के मामले को उन्होंने गंभीरता से लिया.

एसडीओ ने इस संबंध में गंभीरतापूर्ण कार्रवाई की बात रिपोर्ट में कही है. साथ ही उन्होंने अस्पताल परिसर में फैली गंदगी व पारा मेडिकल स्टाफ की लापरवाही को भी गंभीरता से लिया. उन्होंने कहा कि काम में कोताही किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें