– इंडेन का बनेगा प्लांट – टेंडर की प्रक्रिया शुरू – उत्पादन क्षमता 84.5 लाख सिलिंडर प्रति वर्ष संवाददाता,पटनागैस उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए इंडेन बांका में नया बॉटलिंग प्लांट खोलेगा. इसके लिए जमीन मिलने का रास्ता साफ हो गया है. राज्य सरकार ने कंपनी को लगभग 30 एकड़ जमीन उपलब्ध करायी है. कंपनी को जमीन हस्तांतरित कर दी गयी है. इंडेन के अधिकारियों की मानें,तो 2017 से बांका बॉटलिंग प्लांट से उत्पादन शुरू हो जायेगा. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. प्लांट की उत्पादन क्षमता 84.5 लाख सिलिंडर प्रति वर्ष होगी.310 लाख सिलिंडर प्रति वर्ष की मांग :कंपनी की बिहार-झारखंड में गैस सिलिंडर की मांग लगभग 310 लाख सिलिंडर प्रति साल है. बिहार में 230 लाख सिलिंडर और झारखंड में 80 लाख सिलिंडर प्रति वर्ष मांग है. दोनों राज्यों में स्थित पांच बॉटलिंग प्लॉट को मिला दें,तो उत्पादन क्षमता करीब 317 लाख सिलिंडर प्रति वर्ष का है.बिहार में तीन प्लांट : बिहार में कंपनी के तीन और झारखंड में दो प्लांट हैं. बिहार में बॉटलिंग प्लांट (गिद्धा,पटना), बरौनी, मुजफ्फरपुर एवं झारखंड के जमशेदपुर व बोकारो में हैं. यह जानें : बिहार में उपभोक्ता : 34.3 लाख झारखंड में : 12.3 लाख प्लांट की उत्पादन क्षमता : पटना बॉटलिंग प्लांट : 84.5 लाख बरौनी : 84.5 लाख सिलिंडर मुजफ्फरपुर : 42.25 लाख जमशेदपुर : 84.5 लाख बोकारो : 21.12 लाख
BREAKING NEWS
2017 से बांका बॉटलिंग प्लांट से गैस उत्पादन होगा शुरू,सं
– इंडेन का बनेगा प्लांट – टेंडर की प्रक्रिया शुरू – उत्पादन क्षमता 84.5 लाख सिलिंडर प्रति वर्ष संवाददाता,पटनागैस उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए इंडेन बांका में नया बॉटलिंग प्लांट खोलेगा. इसके लिए जमीन मिलने का रास्ता साफ हो गया है. राज्य सरकार ने कंपनी को लगभग 30 एकड़ जमीन उपलब्ध करायी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement