इसके तहत जिला प्रशासन धरना स्थल को आर ब्लॉक से गर्दनीबाग शिफ्ट करने की प्रक्रिया पर काम कर रहा है. मालूम हो कि इसके पहले जिला प्रशासन ने नगर विकास विभाग को धरना स्थल बनाने के लिए गांधी मैदान व गर्दनीबाग स्टेडियम का प्रस्ताव दिया था.
Advertisement
गर्दनीबाग थाने के सामने शिफ्ट होगा धरना स्थल
पटना: गांधी मैदान के पास अब धरना स्थल नहीं बनेगा. नगर विकास विभाग ने गांधी मैदान के पास धरनास्थल बनाने का प्रस्ताव खारिज कर दिया है. विभाग ने गर्दनीबाग थाने के सामने की जगह का चयन करने के लिए प्रशासन को निर्देश दिया है. इसके तहत जिला प्रशासन धरना स्थल को आर ब्लॉक से गर्दनीबाग […]
पटना: गांधी मैदान के पास अब धरना स्थल नहीं बनेगा. नगर विकास विभाग ने गांधी मैदान के पास धरनास्थल बनाने का प्रस्ताव खारिज कर दिया है. विभाग ने गर्दनीबाग थाने के सामने की जगह का चयन करने के लिए प्रशासन को निर्देश दिया है.
दोनों प्रस्तावों पर विचार करने के बाद गर्दनीबाग थाने के सामने के स्थान को चयन करने के लिए कहा गया है. ये बातें डीएम अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को आयोजित जनता दरबार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं. उन्होंने बताया कि गांधी मैदान के पास धरना स्थल बनने से मैदान की खूबसूरती पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता. नये निर्देश को लेकर एडीएम विधि व्यवस्था सांवर भारती गर्दनीबाग थाने के सामने की जमीन का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट देंगे. उसके बाद धरनास्थल शिफ्ट किया जायेगा. गौरतलब है कि गांधी मैदान को धरना स्थल के रूप में चिह्न्ति कर उपयोग किये जाने के खिलाफ ‘प्रभात खबर’ ने अभियान चलाया था. इसमें अति व्यस्त गांधी मैदान के आसपास धरना-प्रदर्शन के कुप्रभाव को रेखांकित करते हुए विभाग से पुनर्विचार की अपील की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement