बिहार कर्मचारी चयन आयोग संवाददाता, पटना बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने द्वितीय स्नातक स्तरीय प्रारंभिक संयुक्त परीक्षा की तिथि एक दिन बढ़ा दी है. 15 फरवरी को होनेवाली परीक्षा अब 16 फरवरी को और 22 फरवरी को होनेवाली परीक्षा 23 फरवरी को होगी. ये परीक्षाएं दोपहर दो बजे से शाम 4.15 बजे तक होगी. आयोग द्वारा पहले जारी किये गये प्रवेशपत्र ही मान्य होंगे. इस संबंध में एसएससी ने अधिसूचना जारी कर दी है. सभी जिला मुख्यालयों में इसके परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. 3,616 पदों के लिए करीब साढ़े सात लाख अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे. वहीं, इंटर स्तर के 13,120 पदों के लिए होनेवाली संयुक्त परीक्षा की तिथि का निर्धारण अब तक नहीं किया गया है. इसके आवेदनकर्ताओं को 23 फरवरी के बाद अपने आवेदनों की त्रुटियों को सुधारने का एक मौका दिया जायेगा. फिलहाल आयोग 30 लाख से ज्यादा आये आवेदनों की स्क्रूटनी करने में लगा है.
स्नातक स्तरीय पदों की परीक्षा अब 16 व 23 को
बिहार कर्मचारी चयन आयोग संवाददाता, पटना बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने द्वितीय स्नातक स्तरीय प्रारंभिक संयुक्त परीक्षा की तिथि एक दिन बढ़ा दी है. 15 फरवरी को होनेवाली परीक्षा अब 16 फरवरी को और 22 फरवरी को होनेवाली परीक्षा 23 फरवरी को होगी. ये परीक्षाएं दोपहर दो बजे से शाम 4.15 बजे तक होगी. आयोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement