24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा की खबर सं / पेज 7

छात्रा के साथ छेड़खानीमोकामा . हथिदह थाना क्षेत्र के औंटा गांव की रहनेवाली छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. पीडि़त लड़की इंटर की छात्रा है. छात्रा के पिता ने हथिदह थाना में मामला दर्ज कराया. दर्ज बयान में उन्होंने बताया कि पढ़ने जाने के क्रम में गांव का ही युवक उनकी […]

छात्रा के साथ छेड़खानीमोकामा . हथिदह थाना क्षेत्र के औंटा गांव की रहनेवाली छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. पीडि़त लड़की इंटर की छात्रा है. छात्रा के पिता ने हथिदह थाना में मामला दर्ज कराया. दर्ज बयान में उन्होंने बताया कि पढ़ने जाने के क्रम में गांव का ही युवक उनकी बेटी के साथ छेड़खानी किया करता था. औंटा निवासी मुकेश सिंह को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, छह घायलमोकामा . थाना क्षेत्र के छत्रपुरा कोल्ड स्टोरेज के पास बोलेरो ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. घटना के बाद ऑटो में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का मोकामा रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया. घायलों को बाद में बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में रेफर किया गया. घायलों में शिवनार निवासी शिवजी राम, सन्नी कुमार, मोकामा, मणिमाला देवी, धौरानी टोला, ब्रजेश कुमार , कन्हाईपुर, कलावती देवी शिवनार व सुधीर कुमार , छत्रपुरा शामिल हंै.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें