– कबड्डी बेस्ट प्लेयर शाहिस्ता परविन- खो-खो बेस्ट प्लेयर सेवा सदफ लाइफ रिपोर्टर @ पटना मगध महिला कॉलेज में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता के अंतर्गत बुधवार को कबड्डी और खो-खो का फाइनल मैच हुआ. येलो और रेड दो टीमों के बीच मैच हुआ. कबड्डी में मगध महिला की येलो टीम ने बाजी मारी और 27-14 से जीत हासिल की. वहीं खो- खो में मगध महिला की रेड टीम को 9 अंक एवं एक पाली से विजेता होने का गौरव प्राप्त हुआ. कबड्डी में दोनों टीमों में 9-9 खिलाडि़यों के बीच मुकाबला हुआ. कबड्डी में येलो टीम की कैप्टन मोनालिसा एवं रेड टीम की कैप्टन सोनाली ने अपनी टीम के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया. खो-खो येलो टीम की कैप्टन सीमा कुमारी एवं रेड टीम की कैप्टन सेवा सदफ रही. दोनों टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन दिया. कबड्डी में बेस्ट प्लेयर का खिताब शाहिस्ता परविन को मिला, वहीं खो-खो में सेवा सदफ को बेस्ट प्लेयर का खिताब मिला. खेल के दौरान टीमों में कंपीटीशन की भावना साफ नजर आ रही थी. साथ-साथ छात्राओं में काफी उत्साह भी देखा गया. इस मौके पर एमएमसी एथलेटिक सोसाइटी की पूर्व अध्यक्ष डॉ मीरा वर्मा, वर्तमान अध्यक्ष पूनम सिंह, निर्णायक एवं शिक्षक गौरी शंकर, मिताली मिश्रा, राष्ट्रीय खिलाड़ी नेहा रानी, शानू राज उपस्थिति थीं.
BREAKING NEWS
आ देखे जरा किसमें कितना है दम
– कबड्डी बेस्ट प्लेयर शाहिस्ता परविन- खो-खो बेस्ट प्लेयर सेवा सदफ लाइफ रिपोर्टर @ पटना मगध महिला कॉलेज में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता के अंतर्गत बुधवार को कबड्डी और खो-खो का फाइनल मैच हुआ. येलो और रेड दो टीमों के बीच मैच हुआ. कबड्डी में मगध महिला की येलो टीम ने बाजी मारी और 27-14 से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement