संवाददता,पटना केंद्र ने पूर्वी व पूर्वोत्तर क्षेत्र में मनरेगा के तहत किये जानेवाले कार्यों के अनुभव और प्रगति को लेकर 14 राज्यों के ग्रामीण विकास मंत्रियों का सम्मेलन पटना में 13 फरवरी को होगा. सम्मेलन में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र सिंह भी शामिल होंगे. ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र ने बताया कि इस सम्मेलन से बिहार सहित अन्य राज्यों को भी काफी उम्मीदें हैं. बैठक में बिहार के अलावा उत्तरप्रदेश, ओडि़शा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, त्रिपुरा, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, सिक्किम, मिजोरम और नगालैंड के ग्रामीण विकास मंत्री शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि सम्मेलन में मनरेगा को लेकर तैयार एजेंडे पर बात होगी. वित्तीय वर्ष 2014-15 की वार्षिक योजना पर विस्तार से चर्चा होगी. राज्यों की ओर से उनके लेबर बजट पर भी चर्चा की जायेगी. इसके अलावा मनरेगा के माध्यम से तैयार होनेवाली संपत्तियों व उसकी गुणवत्ता की जानकारी शेयर की जायेगी. साथ ही अलग-अलग राज्यों में मनरेगा के कनवर्जेंस के क्रियान्वयन, सामाजिक अंकेक्षण, राज्य में जन शिकायत निवारण तंत्र, इएफएमएस के स्टेटस, ओंबुड्समेन के कार्य, मनरेगा में विलंब से होनेवाले भुगतान, राज्य सरकार के मॉनीटरिंग सिस्टम, एटीआर शिकायतों पर कार्रवाई और मनरेगा के क्रियान्वयन पर सुझाव पर चर्चा होगी.
BREAKING NEWS
14 राज्यों के ग्रामीण विकास मंत्रियों का सम्मेलन पटना में 13 को
संवाददता,पटना केंद्र ने पूर्वी व पूर्वोत्तर क्षेत्र में मनरेगा के तहत किये जानेवाले कार्यों के अनुभव और प्रगति को लेकर 14 राज्यों के ग्रामीण विकास मंत्रियों का सम्मेलन पटना में 13 फरवरी को होगा. सम्मेलन में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र सिंह भी शामिल होंगे. ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र ने बताया कि इस सम्मेलन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement