जोर-शोर से चल रही तैयारीपंडाल को अंतिम रूप देने में लगे हैं कारीगर फोटो तरैया से है – कैप्शन होगा: यज्ञ मंडप को अंतिम रूप देने में जुटे लोगतरैया (सारण). प्रखंड के भलुआं बाजार पर आगामी 15 फरवरी से अति महा विष्णु यज्ञ प्रारंभ होगा. इस बाबत तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. यज्ञ स्थल पर यज्ञ पंडाल को अंतिम रूप देने में कारीगर लगे हैं. यज्ञ से जुड़े सक्रिय कार्यकर्ता प्रो. अनिल सिंह, शिक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता व कौशल किशोर पाठक ने बताया कि 15 फरवरी को वृहद कलशयात्रा, 16 फरवरी को मंडप व मूर्ति पूजन, 17 दिसंबर को रुद्राभिषेक पूजन होगा. 18 फरवरी से 25 फरवरी तक अर्णिमंथन एवं हवन पूजन तथा 26 फरवरी को पूर्णाहुति की जायेगी. महायज्ञ के व्यवस्थापक मंडल से जुड़े सदस्य तथा प्रखंड प्रमुख अनिल सिंह, पूर्व प्रमुख हरि शंकर सिंह, अवकाशप्राप्त प्राचार्य मधुकर वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हरिद्वार से आनेवाली रामायण कोकिला कुमारी अनुपम चतुर्वेदी, श्रीमद्भागवत कथा वाचक महर्षि विजेंद्र व उत्तरप्रदेश के श्री धाम वृंदावन की रामलीला मंडली से दर्शक प्रवचन, संगीतमय कथा आदि का लाभ उठा सकेंगे. व्यवस्थापक मंडली के सदस्यों ने बताया कि श्रद्धालु भक्तों के मनोरंजन की भी व्यवस्था की गयी है. अभी से ही यज्ञ स्थल की चारों तरफ भक्तिमय माहौल दिखना प्रारंभ हो गया है.
BREAKING NEWS
अति महा विष्णु यज्ञ 15 से होगा शुरू
जोर-शोर से चल रही तैयारीपंडाल को अंतिम रूप देने में लगे हैं कारीगर फोटो तरैया से है – कैप्शन होगा: यज्ञ मंडप को अंतिम रूप देने में जुटे लोगतरैया (सारण). प्रखंड के भलुआं बाजार पर आगामी 15 फरवरी से अति महा विष्णु यज्ञ प्रारंभ होगा. इस बाबत तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. यज्ञ स्थल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement