Advertisement
पटना साहिब के विकास पर खर्च होंगे सौ करोड़: मंत्री
दो करोड़ 43 लाख की लागत से बनेगा सम्राट अशोक सामुदायिक भवन सड़कों व नाला का भी होगा निर्माण, जल्ला को जलजमाव से कराया जायेगा मुक्त पटना सिटी : नगर विकास व आवास मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पटना साहिब में सड़कों व नाला निर्माण के मद में विभाग एक सौ करोड़ रुपये की […]
दो करोड़ 43 लाख की लागत से बनेगा सम्राट अशोक सामुदायिक भवन
सड़कों व नाला का भी होगा निर्माण, जल्ला को जलजमाव से कराया जायेगा मुक्त
पटना सिटी : नगर विकास व आवास मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पटना साहिब में सड़कों व नाला निर्माण के मद में विभाग एक सौ करोड़ रुपये की राशि खर्च करेगी. पंद्रह दिनों के अंदर इस पर कार्य होगा. राज्य में 70 जगहों पर आधुनिक बस स्टैंड बनाया जायेगा, जिसमें पटना साहिब के मालसलामी बस स्टैंड भी शामिल है.
मालसलामी बस स्टैंड पर सात करोड़ की राशि खर्च की जायेगी और शहीद जगदेव बाबू के नाम पर स्टैंड का नाम रखा जायेगा. ये बातें सोमवार को बेगमपुर स्थित शहीद जगदेव पार्क में कुशवाहा एकता कल्याण समिति की ओर से आयोजित जयंती समारोह में मंत्री ने कही. उन्होंने जल्ला में जलजमाव से लोगों को मुक्ति मिले, इसके लिए 10 फरवरी को बैठक कर योजना बनाने की बात भी कही. मंत्री के कार्यक्रम में नारायणी कन्या के स्थानांतरण पर डीएम से रिपोर्ट मांगने और मालसलामी से गांधी मैदान के बीच बस चलाने की भी बात कही.
सभा में विधान पार्षद राजकिशोर सिंह, वाल्मिकी सिंह, रणवीर नंदन, महापौर अफजल इमाम, उपमहापौर रूप नारायण मेहता, उपविकास आयुक्त डॉ राजीव कुमार, पूर्व उपमहापौर संतोष मेहता, रेणु पांडे, अरुण मेहता व राजा बाबू समेत अन्य ने संबोधित किया. आयोजन को लेकर अमरनाथ, ओमप्रकाश मेहता, अलख मेहता, दिनेश मेहता, मुन्ना गौर, ज्वाला प्रसाद, चंद्रशेखर, राजेश कुमार व सुनील कुमार समेत अन्य सक्रिय थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement