बेगूसराय /दलसिंहसराय (समस्तीपुर). केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के मद में जो राशि बिहार को भेजी जाती है, उस राशि को राज्य सरकार खर्च नहीं कर पाती है. अगर कुछ राशि खर्च भी होती है, तो वह विकास कार्यों में नहीं होती. उक्त बातें राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने शहर के बाघी में आयोजित कार्यकर्त्ता सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहीं. उन्होंने बिहार में शिक्षा की बदहाली के लिए राज्य की सरकार जिम्मेवार है. 5614 ऐसे प्राथमिक व प्राइमरी स्कूल हैं, जो किसी के निजी दलान या भवन में चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा जमीन उपलब्ध नहीं कराये जाने पर केंद्रीय विद्यालय नहीं बन पा रहा है. उन्होंने बिहार व बेगूसराय की तरक्की के लिए आने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव में एनडीए गंठबंधन की सरकार बनाने की अपील की. दलसिंहसराय (समस्तीपुर) से संवाददाता के अनुसार, रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को स्थानीय घाट नवादा स्थित नवनिर्मित सिनेमा हाल परिसर में आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूरे देश के लिए काम करना चाहती है लेकिन बिहार सरकार सहयोग नहीं कर रही है. केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए भी यहां की सरकार जमीन मुहैया नहीं करा रही है.
केंद्र के पैसे खर्च नहीं कर पाती बिहार सरकार : उपेंद्र
बेगूसराय /दलसिंहसराय (समस्तीपुर). केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के मद में जो राशि बिहार को भेजी जाती है, उस राशि को राज्य सरकार खर्च नहीं कर पाती है. अगर कुछ राशि खर्च भी होती है, तो वह विकास कार्यों में नहीं होती. उक्त बातें राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement