Advertisement
आया पानी, डूबे खेत
उड़ाही के समय कटा छोड़ दिया गया था नहर को किसानों ने किया प्रदर्शन मांगा मुआवजा फुलवारीशरीफ : प्रखंड के अंदा-पकौली गांव के नहर में अचानक पानी आने के कारण करीब पचास बीघे में लगी सरसों, गेहूं व आलू की फसलें डूब गयीं. खेत में पानी आने की जानकारी मिलते ही अंदा-पकौली गांव के सैकड़ों […]
उड़ाही के समय कटा छोड़ दिया गया था नहर को
किसानों ने किया प्रदर्शन मांगा मुआवजा
फुलवारीशरीफ : प्रखंड के अंदा-पकौली गांव के नहर में अचानक पानी आने के कारण करीब पचास बीघे में लगी सरसों, गेहूं व आलू की फसलें डूब गयीं. खेत में पानी आने की जानकारी मिलते ही अंदा-पकौली गांव के सैकड़ों किसान अपने खेतों की ओर दौड़े. किसान मेहनत से उपजायी फसल को पानी में डूबते देख कर आक्रोशित हो गये. इससे गुस्साये किसान रविवार को हंगामा करते हुए प्रदर्शन करने लगे.
प्रदर्शन में उपेंद्र वर्मा, सत्येंद्र सिंह, कृष्णा सिंह, विश्वनाथ सिंह, कपिल सिंह, विजय सिंह, राम भवन सिंह, सरयुग सिंह, वीरेंद्र सिंह, धर्मदेव सिंह आदि किसान शामिल शामिल थे. विकास संघर्ष मोरचा के प्रांतीय अध्यक्ष व किसान उपेंद्र वर्मा ने बताया की धान की रोपनी का समय नहरमें पानी नहीं आया . जब खेतों में सरसों, गेहूं और आलू की पैदावार खड़ी हो गयी, तो नहर में अचानक भारी पानी छोड़ दिया गया
इससे पानी खेतों में घुस गया. खेतों में पानी घुस जाने से अंदा- पकौली एवं चक पकौली गांवों के किसानों को लाखों का नुकसान हो गया है. खेतों से होकर नहर का पानी गांव, खलिहान में भी घुस गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदर्शन में शामिल किसानों ने कहा कि कुछ माह पूर्व नहर की उड़ाही की गयी थी . एक जगह नहर को कटा हुआ ही छोड़ दिया था, जिससे नहर का पानी खेतों में आ गया और फसलें डूब गयीं. किसानों ने बताया कि इसकी जानकारी बीडीओ व सीओ को दी गयी, तो जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता से संपर्ककरने को कहा गया. प्रदर्शन में शामिल किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे थे. फुलवारीशरीफ सीओ पुष्पराज ने कहा किसानों को संबंधित विभाग से संपर्ककरना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement