संवाददाता, पटना मेंटेनेंस के कारण शनिवार को शहर के कई इलाकों में घंटों बिजली नहीं रहेगी. एसके पुरी सब स्टेशन में मेंटेनेंस के कारण एसके पुरी,बोरिंग रोड,बोरिंग कैनाल रोड,नेहरू नगर व सहदेव महतो मार्ग में दिन में 12 से पांच बजे तक बिजली कटी रहेगी. वहीं कुर्जी इलाके के कुर्जी मोड़,गोसाईं टोला व एलसीटी घाट के हिस्सों में सुबह 11 से चार बजे तक बिजली नहीं रहेगी. दीघा,चौहट्टा व हरिपुर में सुबह 11 से पांच बजे तक और चितकोहरा, साधनापुरी,अलकापुरी, विष्णुपुरी और गम्हरिया में 11 से 2 बजे तक बिजली नहीं रहेगी.कई मुहल्लों में रही बिजली : फीडर मेंटेनेंस ने शहरवासियों की परेशानी बढ़ा दी है. इसको लेकर शुक्रवार को कई मुहल्लों में दो घंटे से लेकर आठ घंटे तक बिजली गुल रही. सबसे अधिक परेशानी पेसू नाइन फीडर से जुड़े जमाल रोड,एग्जिबिशन रोड,फ्रेजर रोड,गोरिया टोली,लालजी टोला,दूरदर्शन भवन व छज्जूबाग मुहल्लों में रही. जहां मेंटेनेंस के नाम पर सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक बिजली गायब रही.पाटलिपुत्र इलाके में भी हुई परेशानी : 33 केवी पाटलिपुत्र फीडर को भी मेंटेनेंस के कारण करीब छह घंटे तक बंद रखा गया. हालांकि इससे जुड़े इलाकों को दूसरे सोर्स से बिजली दी गयी,लेकिन पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने से आंखमिचौनी चलती रही. प्रभावित इलाके में पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया, राजापुर, सदाकत आश्रम, मैनपुरा, मंदिरी, दुजरा, नेहरू नगर, बीसी रोड, मंदिरी, आइटीआइ व कुर्जी बालू शामिल रहे. कुर्जी मोड़,लोयला स्कूल,चश्मा सेंटर,गोसाईं टोला व एलसीटी घाट मुहल्लों में भी चार से पांच घंटे बिजली गायब रही.
BREAKING NEWS
मेंटेनेंस के कारण आज कई इलाकों में गुल रहेगी बिजली,सं
संवाददाता, पटना मेंटेनेंस के कारण शनिवार को शहर के कई इलाकों में घंटों बिजली नहीं रहेगी. एसके पुरी सब स्टेशन में मेंटेनेंस के कारण एसके पुरी,बोरिंग रोड,बोरिंग कैनाल रोड,नेहरू नगर व सहदेव महतो मार्ग में दिन में 12 से पांच बजे तक बिजली कटी रहेगी. वहीं कुर्जी इलाके के कुर्जी मोड़,गोसाईं टोला व एलसीटी घाट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement