नयी दिल्ली. संसद का बजट सत्र 23 फरवरी को शुरू होकर 8 मई को समाप्त होगा. आज इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा की गयी. 16वीं लोकसभा का चौथा सत्र सोमवार को शुरू होगा जब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संसद के केंद्रीय कक्ष में 11 बजे दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगे. संसद की स्थायी समितियों के लिए विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की अनुदान मांगों पर विचार करने और रिपोर्ट तैयार करने के लिए संसद की बैठक 20 मार्च को स्थगित होकर 20 अप्रैल को फिर शुरू होगी. राज्यसभा ने कहा है, राष्ट्रपति ने 23 फरवरी को राज्यसभा की बैठक बुलाई है और यह सत्र शुक्रवार 8 मई, 2015 तक चलेगा बशर्तें कोई विशेष काम न आ जाये. मंत्रिमंडल की संसदीय मामलों की समिति की इससे पहले 21 जनवरी को हुई बैठक में बजट सत्र बुलाने के बारे में राष्ट्रपति से सिफारिश की गयी थी. बजट सत्र के दौरान 28 फरवरी को संसद की विशेष बैठक होगी ताकि वित्त मंत्री 2014-15 का बजट पेश कर सकें. 28 फरवरी को शनिवार है और शनिवार को संसद में अवकाश रहता है. इससे एक दिन पहले 27 फरवरी को आर्थिक सर्वेक्षण और उससे पहले 26 फरवरी को रेल बजट पेश किया जायेगा.
संसद का बजट सत्र 23 फरवरी से
नयी दिल्ली. संसद का बजट सत्र 23 फरवरी को शुरू होकर 8 मई को समाप्त होगा. आज इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा की गयी. 16वीं लोकसभा का चौथा सत्र सोमवार को शुरू होगा जब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संसद के केंद्रीय कक्ष में 11 बजे दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगे. संसद की स्थायी समितियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement