Advertisement
दुरुस्त होकर खुला एयरपोर्ट का रेस्टोरेंट
पटना: पटना एयरपोर्ट का बंद रेस्टोरेंट शुक्रवार की देर रात खोल दिया गया. लेकिन, इस बार नजारा बिल्कुल बदला-बदला नजर आ रहा था. किचन में जहां सफाई दिख रही थी, वहीं सामान को व्यवस्थित ढंग से रखा गया था. दो फ्रिज भी थे. एक में शाकाहारी व एक में मांसाहारी सामान रखा गया था. मजे […]
पटना: पटना एयरपोर्ट का बंद रेस्टोरेंट शुक्रवार की देर रात खोल दिया गया. लेकिन, इस बार नजारा बिल्कुल बदला-बदला नजर आ रहा था. किचन में जहां सफाई दिख रही थी, वहीं सामान को व्यवस्थित ढंग से रखा गया था. दो फ्रिज भी थे. एक में शाकाहारी व एक में मांसाहारी सामान रखा गया था. मजे की बात तो यह है कि कूक भी शनिवार को एपरन और गल्पस पहन कर खाना बना रहे थे.
गौरतलब है कि गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने एयरपोर्ट पर संचालित हो रहे रेस्टोरेंट पर छापा मारा था, जिसमें परिसर के दूसरे तले पर चल रहे एक रेस्टोरेंट में नियम को ताक पर रख कर खाना बनाया जा रहा था. खामियां मिलने पर खाद्य विभाग ने रेस्टोरेंट को तुरंत सील कर दिया था.
गंदगी दिखी, तो लाइसेंस रद्द : डायरेक्टर सोने मरांडी ने कहा कि जंकशन फूड और स्टाफ कैंटीन में अगर मानक के अनुसार खाना नहीं बनाया गया, तो कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने शनिवार को कैंटीन और फूड रेस्टोरेंट का मुआयना किया और संचालक को चेतावनी दी कि अगर यात्रियों को अच्छा खाना तय रेट पर नहीं दिया गया, तो लाइसेंस रद्द किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement