Advertisement
मिस कॉल से प्यार चढ़ा परवान, प्रेमी युगल फरार
पुलिस ने किया धनबाद से बरामद शादीशुदा है प्रेमिका फुलवारीशरीफ : मिस कॉल से हुआ प्यार और युवक शादीशुदा महिला को लेकर हो गया फरार. मिस कॉल से प्यार का सिलिसला इस तरह बढ़ कि दोनों प्रेमी एक -दूजे के होने का ख्वाब लिये घर छोड़ कर फरार हो गये. छह माह पूर्व ही निकाह […]
पुलिस ने किया धनबाद से बरामद
शादीशुदा है प्रेमिका
फुलवारीशरीफ : मिस कॉल से हुआ प्यार और युवक शादीशुदा महिला को लेकर हो गया फरार. मिस कॉल से प्यार का सिलिसला इस तरह बढ़ कि दोनों प्रेमी एक -दूजे के होने का ख्वाब लिये घर छोड़ कर फरार हो गये. छह माह पूर्व ही निकाह कर घर लायी पत्नी को गायब पाकर पति ने फुलवारीशरीफ थाने में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करा दिया.
फुलवारीशरीफ थानेदार अब्दुल गफ्फार ने बताया कि फुलवारीशरीफ के कचहरी मुहल्ला निवासी पति ने एक मोबाइल नंबर पर शक जाहिर करते हुए अपनी बीबी के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने छानबीन के क्र म में जब उस मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रख कर जांच शुरू की, तो चौंकानेवाली बात सामने आयी. उस नंबरवाले युवक से महिला का घंटों बात करती थी.
पुलिस टीम को जांच में पता चला कि नंबर धनबाद से संचालित हो रहा है. इसके बाद पुलिस टीम को धनबाद भेजा गया. जहां शुक्र वार को प्रेमी के साथ ही महिला को बरामद कर लिया गया . गिरफ्तार प्रेमी जमुई निवासी राजेश पासवान को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया जायेगा.
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि महिला के मोबाइल पर जमुई निवासी राजेश का मिस कॉल आया था, जिसके बाद दोनों में बातचीत का सिलिसला शुरू हो गया, जो बाद में प्यार में बदल गया. इसके बाद राजेश पूरी तयारी के साथ शादीशुदा महिला को भगा कर धनबाद चला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement