31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण एसपी हर किशोर राय संभालेंगे परेड की कमान-सं

– गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेंगी 20 टुकडि़यां संवाददाता, पटनागणतंत्र दिवस समारोह के दौरान गांधी मैदान में परेड का नेतृत्व ग्रामीण एसपी हर किशोर राय करेंगे. सेकेंड इन कमांड की जिम्मेवारी रामसेवक रजक को दी गयी है. परेड में 20 टुकडि़यां भाग लेंगी. हर टुकड़ी में एक प्लाटून कमांडर के साथ उनके दो सब […]

– गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेंगी 20 टुकडि़यां संवाददाता, पटनागणतंत्र दिवस समारोह के दौरान गांधी मैदान में परेड का नेतृत्व ग्रामीण एसपी हर किशोर राय करेंगे. सेकेंड इन कमांड की जिम्मेवारी रामसेवक रजक को दी गयी है. परेड में 20 टुकडि़यां भाग लेंगी. हर टुकड़ी में एक प्लाटून कमांडर के साथ उनके दो सब प्लाटून कमांडर भी होंगे. सबसे आगे सीआरपीएफ की टुकड़ी होगी, जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर शशांक मिश्र करेंगे. उनके साथ सब इंस्पेक्टर ब्रिजेश कुमार और सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार होंगे. दूसरी टुकड़ी सीआइएसएफ की होगी, जो इंस्पेक्टर प्रेमरंजन के नेतृत्व में परेड करेगी. तीसरी आइटीबीपी की टुकड़ी का नेतृत्व असिस्टेंट कमांडेंट उत्पल के जिम्मे होगा. एसएसबी की पुरुष टुकड़ी कमान इंस्पेक्टर सुनील कुमार शांति व महिला टुकड़ी की कमान सब इंस्पेक्टर जया शर्मा संभालेंगी. एसटीएफ की टुकड़ी का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा के हाथों में होगा. बीएमपी वन की टुकड़ी को सूबेदार गंभीर सिंह व बीएमपी महिला टुकड़ी को अवर निरीक्षक कुसुम कुमारी संभालेंगी. जिला सशस्त्र बल का नेतृत्व इंस्पेक्टर सुनील मिंज, होमगार्ड (ग्रामीण) का नेतृत्व निरीक्षक अर्जुन राम, होमगार्ड (शहरी) का नेतृत्व इंस्पेक्टर नवलेश कुमार सिंह, एनसीसी ब्यायज का नेतृत्व सीनियर अंडर ऑफिसर सन्नी देव रजक, एनसीसी गर्ल्स का नेतृत्व कैडेट पूर्णिमा राय, एनसीसी एयर विंग का नेतृत्व फ्लाइट कैडेट विवेक कुमार, एनसीसी नेवी का नेतृत्व कैडेट मो इबराम, स्काउट का नेतृत्व कैडेट राहुल कुमार पान और गाइड का नेतृत्व कैडेट ज्योति कुमारी करेंगी. इसके साथ ही स्वान दस्ता, अग्निशमन दस्ता और ब्रास बैंड की टुकड़ी भी गणतंत्र दिवस समारोह में अपने जलवे बिखेरेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें