जनता ने ताकत दी, तो सूबे में बनेगी लव कुश की सरकारगोपालगंज. सूबे के नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने शहर के मिंज स्टेडियम में आयोजित कुशवाहा राजनैतिक चेतना सम्मेलन में कहा कि चुनाव के पहले काला धन वापस लाने का वादा करने के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री तो बन गये, लेकिन महीनों बाद भी काला धन नहीं आया. वहीं, यह भी नहीं पता चला कि काला धन कितना है. लोकसभा चुनाव में युवाओं को नौकरी देने की घोषणा की थी. पीएम बने, तो एक साल तक केंद्रीय स्तर पर बहाली को रोक दी गयी. सम्राट चौधरी ने कहा कि आपने ताकत दी तो बिहार में लव कुश की सरकार दिखेगी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में आपकी बदौलत सरकार बनेगी. कुशवाहा समाज तय करे कि गद्दी पर किसे बैठाना है. उन्होंने कहा कि नगर में काम करने वाले सभी वार्ड पार्षदों को सरकार लैपटॉप देगी. कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा, कार्यक्रम में संयोजक विधायक रामसेवक सिंह ने दीप प्रज्वलित किया. इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री बैजनाथ महतो, विधान पार्षद राजकिशोर कुशवाहा, खाद सुरक्षा आयोग के सदस्य नंद किशोर कुशवाहा, प्रदेश युवा जदयू के संतोष कुशवाहा, सीपी सिन्हा आदि ने संबोधित किया.
महीनों बाद भी नहीं वापस नहीं हुआ काला धन
जनता ने ताकत दी, तो सूबे में बनेगी लव कुश की सरकारगोपालगंज. सूबे के नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने शहर के मिंज स्टेडियम में आयोजित कुशवाहा राजनैतिक चेतना सम्मेलन में कहा कि चुनाव के पहले काला धन वापस लाने का वादा करने के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री तो बन गये, लेकिन महीनों बाद भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement