पटना सिटी: अनाज व केरोसिन सस्ते व सुलभ तरीके से लोगों को मिल पाये. इसके लिए सरकारी योजना के तहत जन वितरण प्रणाली की दुकान से वितरण की व्यवस्था की गयी है. लेकिन , उपभोक्ताओं को इसका लाभ नहीं मिल पाता है. रविवार की सुबह अनाज व केरोसिन के वितरण नहीं होने से आक्रोशित लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. हंगामा इस कदर बढ़ा कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.
दो माह से नहीं मिल रहा अनाज
चौक थाना क्षेत्र के काली स्थान मुहल्ला स्थित अनुभाजन की दुकान पर सुबह से ही लाभार्थियों की भीड़ जुटी थी. भीड़ को देख दुकानदार ने दुकान खोलना मुनासिब नहीं समझा. स्थिति में लोगों का गुस्सा भड़क गया. लोग हंगामा करने लगे. हंगामा में शामिल संत लाल, गौरव कुमार, गीता देवी व इंद्रानी देवी समेत अन्य ने बताया कि दो माह से अनाज व केरोसिन का आवंटन होने के बाद भी दुकानदार वितरित नहीं कर रहा है. ऐसे में आजिज आकर बाजार से महंगे दर पर खरीदारी करनी पड़ रही है.
पुलिस ने बंटवाया अनाज
हंगामा व माहौल बिगड़ता देख सूचना पाकर चौक थाना के जमादार लक्ष्मण चौबे मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया. इसके बाद सभी को कतार में खड़ा कर दुकानदार से अनाज व केरोसिन का वितरण लाभार्थियों के बीच कराया. लोगों ने पुलिस को बताया कि पिछले सप्ताह भी अनाज देने लेने को दुकानदार ने वापस लौटा दिया था.
किन योजनाओं का मिलता है लाभ
लाभार्थियों के बीच राशन वितरण का काम गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर करनेवाले लाल कार्ड धारक बीपीएल, पीला कार्ड धारक अंत्योदय के लाभार्थियों के बीच होता है, तब एपीएल के लाभार्थियों के साथ इन दोनों को भी केरोसिन की सुविधा दी जाती है.