पकड़े गये बाइक चोरों में राजीव यादव, राजेश सिंह, अजीत सिंह, सुनील सिंह, दिनेश ठाकुर, हरदेव राय, रूपेश कुमार व विजय राय शामिल हैं. ये सभी वैशाली के राघोपुर दियारा के पहाड़पुर जुड़ावनपुर के रहनेवाले हैं. इनमें राजीव यादव गिरोह का सरगना है. गिरोह में शामिल बाइक चोर पहले भी जेल जा चुके हैं.
Advertisement
राघोपुर गिरोह करता था बाइक चोरी
पटना: शहर में अति व्यस्ततम इलाके से प्रतिदिन बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पटना पुलिस के लिए परेशानी का सबब बने बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत आठ को आलमगंज थाने के एनएमसीएच के समीप से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी की छह बाइक समेत 11 मोबाइल फोन व […]
पटना: शहर में अति व्यस्ततम इलाके से प्रतिदिन बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पटना पुलिस के लिए परेशानी का सबब बने बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत आठ को आलमगंज थाने के एनएमसीएच के समीप से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी की छह बाइक समेत 11 मोबाइल फोन व तीन मास्टर चाबियां भी बरामद की गयी हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरोह का सरगना राजीव यादव आलमगंज थाने के एनएमसीएच के पास एक बाइक के साथ पकड़ा गया. पुलिस ने उससे जब बाइक के कागजात की मांग की, तो वह देने में असमर्थ रहा. इससे यह पुष्टि हो गयी कि राजीव बाइक चोर है. इसके बाद पुलिस टीम ने उसकी निशानदेही पर गिरोह के सात अन्य बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया.
मास्टर चाबी से खोलते थे बाइक
यह गिरोह डेली सुबह पटना पहुंचता व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सक्रिय हो जाता. मसलन पीएमसीएच, एनएमसीएच, विशाल मेगा मार्ट, पटना कोर्ट, पटना स्टेशन, पीएनएम मॉल आदि इलाकों में खड़ी बाइक को ये लोग निशाना बनाते थे और मास्टर चाबी से आसानी से हैंडिल खोलने के बाद बाइक लेकर दीदारगंज या कच्ची दरगाह घाट ले जाते थे. वहां नाव से बाइक को लेकर राघोपुर दियारा ले जाते थे और पांच से दस हजार रुपये में बाइक को बेच देते थे.
नेपाल से भी जुड़े हैं गिरोह के तार
इस गिरोह के तार नेपाल व सीमावर्ती इलाकों से भी जुड़े हैं. यह गिरोह अब तक नेपाल इलाके में भी चोरी की बाइक की बिक्री कर चुका है. आमतौर पर पुलिस की गश्ती ग्रामीण इलाकों में कम होने के कारण यह गिरोह चोरी की बाइक उन्हीं इलाकों में करता है. इन इलाकों में आसानी से खरीदार भी मिल जाते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement