Advertisement
लड़की भगाने के मामले में पांच नामजद
रेल डीएसपी ने की जांच-पड़ताल जांच के बाद तय होगा कार्रवाई का आधार मोकामा थाने में महिला सुरक्षा के बीच रखा गया है लड़की को मोकामा : सहरसा-पटना इंटर सिटी में नाबालिग लड़की को लेकर जा रहे पांच लोगों के खिलाफ मोकामा जीआरपी ने मामला दर्ज किया गया है. ट्रेन में सफर कर रही महिला […]
रेल डीएसपी ने की जांच-पड़ताल
जांच के बाद तय होगा कार्रवाई का आधार
मोकामा थाने में महिला सुरक्षा के बीच रखा गया है लड़की को
मोकामा : सहरसा-पटना इंटर सिटी में नाबालिग लड़की को लेकर जा रहे पांच लोगों के खिलाफ मोकामा जीआरपी ने मामला दर्ज किया गया है. ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्री मंजू सिन्हा के बयान पर पांच आरोपितों के खिलाफ लड़की भगाने का मामला दर्ज कराया गया है. रविवार को पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर डीएसपी अनंत कुमार राय और दानापुर रेल थानाप्रभारी अर्चना कुमारी ने रेल थाने पहुंच कर पूरे मामले की जांच की.
डीएसपी अनंत कुमार ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. दानापुर रेल थाना प्रभारी अर्चना कुमारी ने बताया कि नाबालिग लड़की का मेडिकल टेस्ट भी कराया जायेगा. मोकामा जीआरपी प्रभारी पीके राय ने बताया कि मेडिकल टेस्ट में यदि दुष्कर्म का मामला सामने आता है, तो पांचों आरोपितों के खिलाफ अलग से मामला दर्ज किया जायेगा. फिलहाल नाबालिग लड़की को मोकामा थाना में महिला सुरक्षा के बीच रखा गया है. नाबालिग लड़की के माता-पिता को बुला कर पूछताछ की जा रही है.
पुलिस पूरे घटनाक्रम की मानव तस्करी के रूप में देख रही है. मानव तस्करी के मामलों में पुलिस की सहयोगी संस्था टिप इंडिया प्रोजेक्ट के जिला समन्वयक सतीश कुमार और अरविंद ठाकुर ने बताया कि दोनों पक्षों का समुचित सत्यापन कराया जायेगा और यदि शादी-विवाह की बात प्रमाणित नहीं होगी और संदिग्ध जानकारी मिलेगी तो मानव तस्करी की प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement