एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार गणतंत्र दिवस पर किसी आतंकी घटना की रोकथाम के लिए देश भर के एयरपोर्टो पर हाइअलर्ट जारी कर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया. हाइअलर्ट के बाद एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ के जवानों को मुस्तैद कर दिया गया है, जवानों की संख्या में भी इजाफा किया गया है.
एयरपोर्ट डायरेक्टर सोनो मरांडी ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर हर साल हाइअलर्ट जारी किया जाता है और सुरक्षा चक्र में बढ़ोतरी कर यात्री की गहनता से जांच की जाती है. एयरपोर्ट पर 21 से 31 जनवरी तक सिर्फ यात्रियों को प्रवेश मिल पायेगा. हाइअलर्ट जारी होने के कारण एयरपोर्ट पर शनिवार को ये निर्देश जारी किये गये. इस दौरान यात्रियों के अटेंडेंट सिर्फ प्रवेश द्वार के बाहर तक पहुंच पायेंगे. निदेशक ने बताया कि हाइअलर्ट के चलते यह व्यवस्था की जा रही है.