संवाददाता,पटना राज्य सरकार ने शिक्षा का सबसे बड़ा बजट बनाया है,लेकिन सूबे के प्राथमिक स्कूलों की स्थिति जर्जर है. शिक्षा की बुनियाद ही कमजोर पड़ गयी है. सरकारी प्राथमिक स्कूलों के कायाकल्प के मोरचे पर राज्य सरकार विफल रही है. सरकार पर उक्त आरोप रविवार को पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार ने लगाया है. उन्होंने कहा है कि मांझी सरकार हर दिन सूबे में शिक्षा के लिए नयी-नयी घोषणाएं कर रही है,लेकिन प्राइमरी स्कूलों की स्थिति नहीं सुधर रही है. आज भी सूबे के आठ हजार प्राथमिक स्कूल भवनहीन हैं. जनता को इसका सीएम को जवाब देना होगा. 33 हजार प्राथमिक स्कूलों में बिजली नहीं है. बिहार में दो लाख शिक्षकों की कमी है यानी 40 बच्चों पर महज एक शिक्षक हैं. शिक्षकों को वेतन भी नहीं मिल रहा है. साढे़ सत्रह हजार प्राथमिक स्कूल शैचालय विहीन हैं. 12 हजार प्राथमिक स्कूल किचेन शेड विहीन हैं. उन्होंने पूछा है कि बिहार सरकार झूठे वादों से कब तक सूबे की जनता को छलती रहेगी?
BREAKING NEWS
अधिक राशि खर्च फिर भी शिक्षा बेहाल : प्रेम कुमार,सं
संवाददाता,पटना राज्य सरकार ने शिक्षा का सबसे बड़ा बजट बनाया है,लेकिन सूबे के प्राथमिक स्कूलों की स्थिति जर्जर है. शिक्षा की बुनियाद ही कमजोर पड़ गयी है. सरकारी प्राथमिक स्कूलों के कायाकल्प के मोरचे पर राज्य सरकार विफल रही है. सरकार पर उक्त आरोप रविवार को पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement