गोपालगंज के माफिया ने मैनेज किया था टेंडर महाराजगंज-दरौंदा ट्रैक पर पुल निर्माण का मामलासंवाददाता, गोपालगंजपूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जोन में टेंडर घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ की टीम ने रविवार को थावे और हथुआ पहुंच कर टेंडर मैनेज करनेवाले माफिया की तलाश की. सीबीआइ की टीम दूसरी बार गोपालगंज पहुंची थी. सीबीआइ को करोड़ों के टेंडर को मैनेज करने के मामले में माफिया की तलाश है. यहां से सीबीआइ की टीम रेलवे ठेकेदार, छपरा के मांझी में छापेमारी के लिए रवाना हुई है. बता दंे कि जुलाई, 2014 में सीबीआइ की टीम गोरखपुर में छापेमारी कर कॉमर्शियल अधिकारी को गिरफ्तार कर चुकी है. इसमें गोपालगंज के माफिया का नाम भी सामने आया था, जिसने मैनेज कर अरबों के टेंडर को मांझी के ठेकेदार को दिलाया था. माफिया के भय से अन्य किसी ठेकेदार ने उक्त कार्य पर टेंडर डालने की हिम्मत नहीं जुटायी थी. दिल्ली की एक निर्माण एजेंसी की शिकायत पर सीबीआइ ने कांड दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. इस टेंडर घोटाले में महाराजगंज से दरौंदा रेलखंड में कई पुलों के मामले भी शामिल हैं. सीबीआइ के डीएसपी गुरमित सिंह सिंधू के नेतृत्व में सीबीआइ की टीम ने रविवार की सुबह थावे और हथुआ में जाल बिछा कर घंटों इंतजार किया, लेकिन उसे अंतत: सफलता हाथ नहीं लगी और लौटना पड़ा.
रेलवे टेंडर घोटाले की जांच में पहुंचा सीबीआइ
गोपालगंज के माफिया ने मैनेज किया था टेंडर महाराजगंज-दरौंदा ट्रैक पर पुल निर्माण का मामलासंवाददाता, गोपालगंजपूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जोन में टेंडर घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ की टीम ने रविवार को थावे और हथुआ पहुंच कर टेंडर मैनेज करनेवाले माफिया की तलाश की. सीबीआइ की टीम दूसरी बार गोपालगंज पहुंची थी. सीबीआइ को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement