पटना: राजीवनगर रोड संख्या आठ में दिलीप कुमार के आवास में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने महज दो घंटे के अंदर खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में दो शातिर चोर महेश साहनी (कुर्जी पूल मंदिर के पास, दीघा) एवं अमरजीत कुमार पासवान (दुजरा, बुद्धा कॉलोनी) को पकड़ा है.
इन लोगों के पास से चोरी की अटैची व एक भुजाली बरामद की गयी है. महेश सहनी राजीव नगर एवं दीघा थाना क्षेत्र में कई चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. यह हाल ही में जेल से बाहर निकला था. इसका मुख्य पेशा रात में चोरी व लूट की घटना को अंजाम देना था.
पकड़े जाने पर करते थे भुजाली से प्रहार: दोनों चोर अपने साथ भुजाली रखते थे और कहीं चोरी के दौरान कोई जग जाता, तो अपने बचने के लिए उस पर भुजाली से प्रहार करते थे. विधि व्यवस्था डीएसपी ममता कल्याणी ने बताया कि दोनों अपराधियों ने विस्तृत पूछताछ के क्रम में कई बातों की जानकारी दी है.