पटना सिटी: चौक थाना क्षेत्र के फसाद की मैदान मुहल्ले में रहनेवाले प्रो अशरफ जमाल ने भतीजा व भगीना के गंगा में डूबने की आशंका जतायी जा रही है. सोमवार की सुबह दोनों घर से निकले थे. फिर वापस नहीं लौटे. एक युवक का चप्पल गंगा तट पर मिलने से परिजनों ने यह आशंका जतायी है. मंगलवार की देर शाम पुलिस को घटना की जानकारी परिजनों से मिली है.
परिजनों को दिये आवेदन में पुलिस को बताया है कि इंजीनियरिंग फाइनल इयर का छात्र असहर सैवान व आइटीआइ का छात्र मुसरफ आलम, हरनाहा टोला निवासी सोमवार की सुबह सात बजे घर से बिना कुछ बताये निकल गये. देर शाम दोनों के वापस नहीं लौटने पर लोग समझ रहे थे कि कहीं चले गये होंगे. मंगलवार की शाम खोजबीन के क्रम में चौक थाना के समीप स्थित कंगन घाट गंगा तट पर एक चप्पल मिला, जिसकी पहचान घरवालों ने की. मो अरशद जमाल ने बताया कि असहर उनका भतीजा है.
उसके पिता मो नसकी रेलवे के अवकाशप्राप्त कर्मचारी हैं, जबकि भगीना मुसरफ आलम के पिता जमालउद्दीन दरभंगा निबंधन कार्यालय में कार्यरत हैं. असहर चंडी, नालंदा से इंजीनियरिंग में फाइनल इयर में है, जबकि भगीना मुसरफ आलम फुलवारीशरीफ से आइटीआइ की पढ़ाई कर रहा है. थानाध्यक्ष पुष्कर कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह गोताखोरों को लगा युवकों को तलाशा जायेगा.