वीडियो फुटेज से हुई पहचान, बोरिंग रोड में फिर कर रहा था चोरी राजू नामक अपराधी बच्चों के गिरोह से करवाता है मोबाइल फोन चोरीगिरोह में शामिल है आधा दर्जन बच्चे, किऊल से आते हैं डेली संवाददाता, पटना बोरिंग रोड चौराहे पर एक गिफ्ट कॉर्नर की दुकान में खरीदारी के दौरान गरिमा सिंह की जेब से आइ फोन चोरी करने व अन्य कई लोगों की जेब से मोबाइल फोन उड़ानेवाला 11 साल का ‘छोटू’ को पुलिस ने पकड़ लिया है. वह शनिवार को बोरिंग रोड स्थित सुलभ शौचालय के समीप एक व्यक्ति की पॉकेट से मोबाइल फोन निकाल रहा था. उस व्यक्ति को चोरी करते हुए उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. गिफ्ट कॉर्नर में लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज से जब उसकी तसवीर मिलायी गयी, तो वह वही चोर निकला, जिसने गरिमा सिंह के जैकेट से आइ फोन उड़ाया था. छोटू ने पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी दी है. वह मूल रूप से लखीसराय के किऊल का रहने वाला है और उसी इलाके के रहनेवाले राजू चौधरी नाम के शातिर अपराधी के निर्देश पर पॉकेट से मोबाइल फोन निकालने का काम करता था. उसने बताया कि गिरोह में आधा दर्जन छोटे-छोटे बच्चे शामिल हैं. राजू इन बच्चों को किऊल से प्रतिदिन पटना लाता है और फिर इनसे चोरी करवाने के बाद वापस लेकर चला जाता है. चोरी करने के बाद बच्चों से यह मोबाइल ले लेता है और उनके एवज में चार-पांच सौ रुपये दे देता है. ये बच्चे गरीब घर के हैं और इनकी गरीबी का फायदा उठा कर राजू बच्चों से चोरी करवाता है.
BREAKING NEWS
आइफोन चोरी करनेवाला छोटू पकड़ाया
वीडियो फुटेज से हुई पहचान, बोरिंग रोड में फिर कर रहा था चोरी राजू नामक अपराधी बच्चों के गिरोह से करवाता है मोबाइल फोन चोरीगिरोह में शामिल है आधा दर्जन बच्चे, किऊल से आते हैं डेली संवाददाता, पटना बोरिंग रोड चौराहे पर एक गिफ्ट कॉर्नर की दुकान में खरीदारी के दौरान गरिमा सिंह की जेब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement