संवाददाता,पटना.पश्चिम बंगाल स्थित देवचा पश्चिमी कोल ब्लॉक को बिहार समेत छह राज्य मिल कर विकसित करेगा. भारत सरकार द्वारा आवंटित इस कोल ब्लॉक को विकसित करने के लिए बिहार,पश्चिम बंगाल,पंजाब,उत्तर प्रदेश,कर्नाटक,तमिलनाडु व सतलज जल विद्युत निगम द्वारा ज्वाइंट वेनचर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया गया है. वीरभूम जिला में स्थित यह कोल ब्लॉक देश का सबसे बड़ा कोल ब्लॉक है. इसमें अगले 25 वर्ष तक ताप विद्युत उत्पादन हेतु कोयला मिल सकता है. इस कोल ब्लॉक के आवंटन में सीएम जीतन राम मांझी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार से इस कोल ब्लॉक आवंटन प्राप्त करने में अहम भूमिका निभायी. इसे अलावा सभी छह राज्यों के बीच इकरारनामे पर हस्ताक्षर कराने में पहल की. कोल ब्लॉक में संचित कोयले की कुल अनुमानित भंडार 2102 मीटरिक टन है. ब्लॉक में बिहार का पश्चिम बंगाल के बाद दूसरा सबसे बड़ा हिस्सा है. इसमें बिहार का हिस्सा 486 मीटरिक टन हिस्सा निर्धारित है. इससे बक्सर,पीरपैंती व कजरा ताप विद्युत गृह से होनेवाले 3960 मेगावाट बिजली उत्पादन में सहूलियत होगा. ज्वाइंट वेनचर एग्रीमेंट को अंतिम रूप देने व सभी राज्यों के बीच समन्वय स्थापित करने में बिहार की अग्रणी भूमिका रही.
BREAKING NEWS
देवचा पश्चिमी कोल ब्लॉक के लिए छह राज्यों ने किया एग्रीमेंट
संवाददाता,पटना.पश्चिम बंगाल स्थित देवचा पश्चिमी कोल ब्लॉक को बिहार समेत छह राज्य मिल कर विकसित करेगा. भारत सरकार द्वारा आवंटित इस कोल ब्लॉक को विकसित करने के लिए बिहार,पश्चिम बंगाल,पंजाब,उत्तर प्रदेश,कर्नाटक,तमिलनाडु व सतलज जल विद्युत निगम द्वारा ज्वाइंट वेनचर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया गया है. वीरभूम जिला में स्थित यह कोल ब्लॉक देश का सबसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement