पटना: गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी, लेकिन गरमी से लोगों को राहत नहीं मिली. सुबह से निकल रही चिलचिलाती धूप दोपहर में और तेज हो जाती है. धूप के कारण दोपहर में बस स्टैंड पर सन्नाटा पसरा रहता है.
शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 40.4 डि.से रिकॉर्ड किया गया, जो गुरुवार से डेढ़ डि.से कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 23.8 डि.से रिकॉर्ड किया गया.
इसके साथ ही गया का अधिकतम तापमान 41.7 व न्यूनतम 24.7 डि.से, भागलपुर का अधिकतम 42.0 डि.से व न्यूनतम 28.8 डि.से और पूर्णिया का अधिकतम 39.2 डि.से व न्यूनतम तापमान 19.9 डि.से रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि शनिवार तक गरमी का कहर जारी रहेगा. हालांकि रविवार से मौसम में बदलाव होने के साथ साथ हल्की बारिश हो सकती है.