पटना: तमंचा और चाकू से लैस आधा दर्जन अपराधियों ने सोमवार की शाम करीब 6.30 बजे राजीव नगर क्षेत्र के जय प्रकाश नगर रोड नंबर 2 में एक शिक्षक के मकान को निशाना बनाया. अपराधियों ने गेट पर ही घर के कूक को पीटा और फिर क्लोरोफॉर्म सुंघा कर बेहोश कर दिया.
इसके बाद मकान की दूसरी मंजिल पर पहुंचे और शिक्षक की पत्नी व नौकरानी के सिर पर तमंचा सटा कर अलमारी व लॉकर की चाबी ले ली. करीब आधे घंटे तक घर खंगालने के बाद अपराधी दोनों महिलाओं को बेहोशी का इंजेक्शन और क्लोरोफॉर्म सुंघा कर अचेत कर दिया और चलते बने. अपराधी गहने व नगदी समेत तीन लाख का सामान लेकर फरार हो गये.
जयप्रकाश नगर में रहने वाले जयप्रकाश अस्थाना मोतिहारी के चकिया में अपना निजी विद्यालय चलाते हैं. वह घर पर नहीं थे. घर में उनकी पत्नी प्रियंका(30) पुत्र आकाश(10), अरमान(8), अंकित (4) दाई सुनीता (20) व कुक धनेश्वर(25) मौजूद थे. शाम को धनेश्वर बाजार से कुछ सामान लाने के लिए बाहर गया था. वापस लौटने पर गेट का दरवाजा खुला छोड़ दिया. इस बीच जब अपराधी गेट पर पहुंचे, तो धनेश्वर आवाज सुन उनसे बात करने गेट पर आ गया.
वहां अपराधियों ने शिक्षक के बारे में पूछा. धनेश्वर ने बताया कि वह नहीं हैं . एडमिशन कराने की बात कहते हुए अपराधी गेट के अंदर प्रवेश कर गये. गेट बंद करके पहले उन्होंने धनेश्वर को पीटा और फिर क्लोरोफॉर्म सुंघा कर उसे बंधक बना लिया. इसके बाद वह मकान के दूसरी मंजिल पर पहुंचे.वहां प्रियंका, दाई और बच्चे मौजूद थे. अपराधियों ने उनके कनपट्टी पर तमंचा सटा दिया और गोली मार देने की धमकी देते हुए अलमारी और लॉकर की चाबी ले ली. इसके बाद पूरा घर खंगाल दिया. घर में रखे कैश व गहने लूटने के बाद प्रियंका के दोनों हाथ में बेहोशी का इंजेक्शन देकर फरार हो गये. घर में मौजूद बच्चे घटना को देख भयभीत हो रोते रहे.
बड़े बेटे ने टीचर को दी सूचना
घटना के बाद भयभीत आकाश ने अपने ट्यूशन के टीचर को सूचना दी. टीचर ने पिता जयप्रकाश अस्थाना के साथ पुलिस को जानकारी दी. राजीव नगर पुलिस व डीएसपी लॉ एंड ऑडर्र ममता कल्याणी मौके पर पहुंचे. बेहोशी के हालत में पड़े प्रियंका, दाई सुनीता व धनेश्वर को सहयोग अस्पताल में भरती कराया गया. पुलिस ने प्रियंका का बयान लिया है.
गिड़गिड़ाती रही प्रियंका
घर में जब लूट हो रही थी, उस दौरान प्रियंका अपने और बच्चों के जान की गुहार लगा रही थी. अपराधियों ने महिला और बच्चों को पीटा तो नहीं, लेकिन धमकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.