पटना: अब सीमांत और लघु किसानों को घर में अनाज भंडारण के लिए मिट्टी की कोठी बनाने की आवश्यकता नहीं है. उन्हें सरकार धातु की कोठी देने जा रही है. अन्न भंडारण योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में किसानों को अनुदानित दर पर धातु की कोठी दी जानी है. किसानों के स्तर पर अनाज का सुरक्षित भंडारण नहीं होता है. कीट तथा चूहे अनाज की बड़े पैमाने पर क्षति करते हैं.
आद्र्रता जैसे कारणों से भी अनाज में फफूंद लग जाता है या सड़ जाता है. इस प्रकार की क्षति को आधुनिक तकनीक अपना कर कम किया जा सकता है. कृषि रोड मैप में किसान के स्तर पर भंडारण को बढ़ावा देने के लिए उन्हें पांच क्विंटल क्षमता की जीआइ सीट वालीधातु की कोठी दी जानी है. सामान्य वर्ग के किसानों को राशि का 40 प्रतिशत 812 रुपये और एससी-एसटी को 56 प्रतिशत यानी 1136 रुपये तक अनुदान दिया जायेगा.
ऐसे होगा चयन : प्रगतिशील और भंडारण के लिए इच्छुक किसानों का चयन किया जाना है. सामान्य के अलावा बाकी जाति के किसानों को स्वघोषित जाति प्रमाणपत्र जमा करना जरूरी होगा. एक वित्तीय वर्ष में एक ही किसान को किसी भी क्षमता का केवल एक धातु कोठी पर ही अनुदान मिलेगा. इच्छुक किसान प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक व जिला कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर अपना आवेदन दे सकते हैं.
यहां मिलेगी कोठी: किसान मेले में धातु की कोठी किसानों को मिलेगी. मेले में किसी भी प्रतिष्ठान से खरीद सकेंगे. पांच क्विंटल क्षमता की यह कोठी 0.62 एमएम आइएसआइ जीआइ सीट की बनी होगी. लंबाई 1460 एमएम और डायग्राम 730 एमएम होगी. एक कोठी की कीमत 2029 रुपये होगी. समान्य किसानों को यह 1217 रुपये और एससी-एसटी किसानों को 893 रुपये में उपलब्ध होगा.
——
फैक्ट फाइल
प्रखंड: 534
पंचायत: 8463
सामान्य किसान: 58876
एससी किसान: 8113
एसटी किसान: 507
कुल किसान: 67496