Advertisement
रुपे कार्ड जारी नहीं कर रहे बैंक
पटना : प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाइ)के तहत खुलने वाले बैंक खाते के अलावा सामान्य बैंक खातों में ग्राहकों के आवेदन पर रुपे कार्ड जारी किया जाना है, लेकिन बैंक ऐसा नहीं कर रहे हैं. ग्राहक मौजूदा खाते के अलावा नये बैंक खाता खोलने के बाद जब रुपे कार्ड जारी करने को कह रहे हैं, […]
पटना : प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाइ)के तहत खुलने वाले बैंक खाते के अलावा सामान्य बैंक खातों में ग्राहकों के आवेदन पर रुपे कार्ड जारी किया जाना है, लेकिन बैंक ऐसा नहीं कर रहे हैं. ग्राहक मौजूदा खाते के अलावा नये बैंक खाता खोलने के बाद जब रुपे कार्ड जारी करने को कह रहे हैं, तो उन्हें साफ कहा जा रहा है कि रुपे कार्ड जारी नहीं किया जा सकता है.
हाल ही में चांदमारी रोड निवासी संध्या कुमारी ने एक बड़े बैंक में अपना खाता खुलवाया और उन्होंने रुपे कार्ड जारी करने को कहा, लेकिन बैंक ने इनकार कर दिया. मजबूरन उन्हें मैस्ट्रो कार्ड जारी कराना पड़ा.
बढ़ रही परेशानी
पीएमजेडीवाइ के अलावा अन्य बैंक खातों में रुपे कार्ड जारी नहीं करने पर उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ रही है. पहले से बैंक खाते होने के बावजूद एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा का लाभ लेने के लिए पीएमजेडीवाइ के तहत खाता खुलवा रहे हैं.
क्या है रुपे कार्ड
रुपे दरअसल दो शब्दों से बना है. रुपया और पेमेंट. वीसा और मास्टर कार्ड की तरह काम करने वाला रुपे कार्ड पहला देसी कार्ड है. इस व्यवस्था की शुरुआत के साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है, जिनके पास खुद का पेमेंट गेटवे है.
फायदे
रुपे की लागत इंटरनेशनल कार्ड की तुलना में काफी कम है. इस कार्ड से होनेवाले लेन-देन पर बैंकों को इंटरनेशनल कार्ड के मुकाबले 40 फीसदी अदायगी करनी होती है. ट्रांजेक्शन भी तेज गति से होते हैं. एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement