30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद का सांस्कृतिक प्रकोष्ठ गठित,सं

संवाददाता, पटनाराजद ने सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का गठन किया है. सांस्कृतिक प्रकोष्ठ में साहित्य, संस्कृति,धर्मनिरपेक्षता,समाजवाद व लोकतंत्र को मजबूत बनाया जायेगा. प्रकोष्ठ में चर्चित कवि,लेखक व बहुजन चिंतकों को शामिल किया गया है. प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामश्रेष्ठ दीवाना ने बताया कि उपाध्यक्ष में कुमार नयन,डॉ कामेश्वर प्रसाद पासवान व चंद्र प्रकाश, महासचिव में प्रो शिवसागर […]

संवाददाता, पटनाराजद ने सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का गठन किया है. सांस्कृतिक प्रकोष्ठ में साहित्य, संस्कृति,धर्मनिरपेक्षता,समाजवाद व लोकतंत्र को मजबूत बनाया जायेगा. प्रकोष्ठ में चर्चित कवि,लेखक व बहुजन चिंतकों को शामिल किया गया है. प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामश्रेष्ठ दीवाना ने बताया कि उपाध्यक्ष में कुमार नयन,डॉ कामेश्वर प्रसाद पासवान व चंद्र प्रकाश, महासचिव में प्रो शिवसागर प्रसाद, प्रो लालजी प्रसाद, हरींद्र विद्यार्थी व रामबरन राम, सचिव में राम यतन यादव, शीला कुमारी, कुमुद यादव, स्वर्णलता,जफर हरीबी, कृष्णकांत निराला, गीतेश, राज किशोर,तेज नारायण यादव, व्यास रामजी पासवान,चंद्रशेखर,राजन कुमार,अल्लाउद्दीन बिस्मिल के अलावा जिलाध्यक्षों में राजेंद्र सुधाकर (जहानाबाद), प्रो अलखदेव प्रसाद ‘अचल’ (औरंगाबाद),रसीक भोजपुरी (आरा),पिंटू कुमार (सुपौल),शंकर यादव (सहरसा) व वकील अहमद (बेतिया) को भी मनोनीत किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें