28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस खुलते ही आंदोलन तेज करेंगे छात्र

– छात्रों की रिहाई के विरोध में एकजुट हुए छात्र संगठन संवाददाता, पटना कॉलेज कैंपस खुलने के बाद पटना विश्वविद्यालय के चार छात्रों की गिरफ्तारी के विरोध व उनकी रिहाई की मांग को लेकर विभिन्न छात्र संगठन आंदोलन तेज करेंगे. विभिन्न छात्र संगठन एकजुट हो गये हैं. आइसा, एआईएसएफ, छात्र राकांपा, समाजवादी छात्र सभा, छात्र […]

– छात्रों की रिहाई के विरोध में एकजुट हुए छात्र संगठन संवाददाता, पटना कॉलेज कैंपस खुलने के बाद पटना विश्वविद्यालय के चार छात्रों की गिरफ्तारी के विरोध व उनकी रिहाई की मांग को लेकर विभिन्न छात्र संगठन आंदोलन तेज करेंगे. विभिन्न छात्र संगठन एकजुट हो गये हैं. आइसा, एआईएसएफ, छात्र राकांपा, समाजवादी छात्र सभा, छात्र समागम संयुक्त रूप से इसका विरोध कर रहे हैं. पीयू में एफआईआर की वजह से थर्ड इयर में नामांकन नहीं लिये जाने और फॉर्म भरने से वंचित करने के बाद आत्मदाह का प्रयास करने और उनके समर्थन में प्रदर्शन करने की वजह से पुलिस ने चार छात्रों मोख्तार, अमित सरावगी, आफताब तथा हामिद को गिरफ्तार कर लिया था. उनकी गिरफ्तारी के बाद छात्रों में रोष है और वे लगातार चारों छात्रों की अविलंब रिहाई की मांग कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त छात्र पीयू के मृतक माली के परिजनों को 25 लाख रुपये चेक देकर 25 हजार रुपये का चेक देने और 25 लाख का चेक कैश होने से रोकने का भी विरोध कर रहे हैं. दोनों ही मामलों को लेकर छात्र पीयू के वीसी प्रो वाइसी सिम्हाद्री का विरोध कर रहे हैं. छात्र राजद इस मामले को लेकर अलग से विरोध कर रहा है. छात्र राजद के राज सिन्हा ने कहा कि विवि प्रशासन को 2 जनवरी तक का समय दिया गया है. इसके बाद हम निर्णय करेंगे कि क्या करना है. अगर छात्रों की मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन को तेज किया जायेगा. छात्र राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अहमद ने कहा कि शुक्रवार को बैठक के बाद निर्णय लिया जायेगा कि आगे क्या करना है. हम आंदोलन की रूपरेखा बना रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें