Advertisement
छेड़खानी को लेकर छात्रों में मारपीट, फायरिंग
बाढ़ : भुनेश्वरी चौक के पास सोमवार की सुबह साढ़े सात बजे मनचलों ने छेड़खानी का विरोध पर कुछ छात्रों को घेर कर रॉड से पिटाई कर दहशत कायम करने के लिए हवाई फायरिंग की. बताया जाता है कि इस हमले में तीन छात्र जख्मी हो गये है, जिससे दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ […]
बाढ़ : भुनेश्वरी चौक के पास सोमवार की सुबह साढ़े सात बजे मनचलों ने छेड़खानी का विरोध पर कुछ छात्रों को घेर कर रॉड से पिटाई कर दहशत कायम करने के लिए हवाई फायरिंग की. बताया जाता है कि इस हमले में तीन छात्र जख्मी हो गये है, जिससे दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया है. इनके बीच टकराव होने की संभावना बलवती हो गयी है.
जानकारी के अनुसार कई दिनों से कुछ छात्राओं के साथ मनचले गलत हरकत कर रहे थे, जिसका विरोध किया गया. इसी को लेकर तनातनी बनी हुई थी.
सोमवार की सुबह घात लगाये मनचलों ने विरोध करने वाले छात्रों को घेर लिया और उन पर हमला कर पिटाई कर डाली. इस घटना को लेकर आसपास के लोगों व दुकानदार दहशत में है. उन्होंने अनुमंडल प्रशासन से इस चौक पर स्थायी तौर पर पुलिसकर्मियों की तैनाती करने की मांग की है. वहीं थानाध्यक्ष रामबहादुर महतो ने बताया कि छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement