30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहायता के लिए भारत में दो जहाज व एक विमान तैयार

नयी दिल्ली : एयरएशिया के लापता विमान के तलाशी अभियान में सहायता के लिए भारत ने तीन जहाज एवं एक समुद्री निगरानी विमान तैयार रखा है. भारतीय नौसेना के सूत्रों ने बताया कि एक जहाज बंगाल की खाड़ी में और एक जहाज अंडमान सागर में तैयार रखा गया है. उसके साथ ही पी-81 विमान को […]

नयी दिल्ली : एयरएशिया के लापता विमान के तलाशी अभियान में सहायता के लिए भारत ने तीन जहाज एवं एक समुद्री निगरानी विमान तैयार रखा है. भारतीय नौसेना के सूत्रों ने बताया कि एक जहाज बंगाल की खाड़ी में और एक जहाज अंडमान सागर में तैयार रखा गया है. उसके साथ ही पी-81 विमान को भी तैयार रखा गया है. इस विमान का उपयोग समुद्री निगरानी एवं पनडुब्बी निरोधक अभियान में इस्तेमाल किया जाता है. सूत्रों ने कहा, ”स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इन सुविधाओं को तैयार रखा गया है. जब आदेश होगा उन्हें काम पर लगा दिया जायेगा.लापता एयरएशिया उडान की तलाशी में सहायता वास्ते भारत के दो जहाज एवं विमान तैयार नई दिल्ली, 28 दिसंबर :भाषा: इंडोनेशिया से आज सिंगापुर जा रही एययएशिया की एक उडान के लापता होने के बाद । ” सिंगापुर के एक परिवहन अधिकारी ने बताया कि उडान क्यूजेड 8501 का स्थानीय समयानुसार सात बजकर 24 मिनट पर जकार्ता विमान यातायात नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूट गया.सिंगापुर नागर विमानन प्राधिकरण :सीएएएस: ने बताया कि जब विमान का संपर्क खत्म हुआ तब वह सिंगापुर जकार्ता एफआईआर सीमा से दक्षिण पूर्व में 200 नौटिकल मील से अधिक दूरी पर इंडोनेशियाई उडान सूचना क्षेत्र में था.उडान भरने के 42 मिनट बाद विमान का नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूट गया। विमान मंे कोई भारतीय नहीं था.भाषा सुमन मीना दि8112281705 दि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें