17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा से वार्ता कर रही पीडीपी को कांग्रेस ने दिया ऑफर

पीडीपी ने अभी नहीं खोला है पत्ताजम्मूजम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने की कवायद अब खींचतान में बदल चुकी है. भाजपा और पीडीपी जहां किसी समझौते पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस ने पीडीपी को समर्थन का ऑफर दे डाला है. पीडीपी ने इस पर अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. कांग्रेस नेता […]

पीडीपी ने अभी नहीं खोला है पत्ताजम्मूजम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने की कवायद अब खींचतान में बदल चुकी है. भाजपा और पीडीपी जहां किसी समझौते पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस ने पीडीपी को समर्थन का ऑफर दे डाला है. पीडीपी ने इस पर अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. कांग्रेस नेता सलमान सोज ने कहा कि पीडीपी को जनादेश मिला है, सरकार बनाने की जिम्मेदारी उसकी है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि पीडीपी के पास ही जनादेश है. भाजपा या नेशनल कॉन्फ्रेंस के पास ऐसा कोई मैंडेट नहीं है. ऐसे में पीडीपी की जिम्मेदारी बनती है कि वह नेतृत्व करे. सोज ने कहा कि अगर पीडीपी को हमारा समर्थन चाहिए, तो हम तैयार हैं. कांग्रेस के पास 12 विधायक हैं. पीडीपी अपने 28 विधायकों के साथ अगर कांग्रेस का समर्थन ले लेती है, तो भी उसे सरकार बनाने के लिए चार और विधायकों की जरूरत होगी. भाजपा के साथ सरकार बनाने में उसे ऐसी किसी परेशानी का सामना नहीं करना होगा.भाजपा के पास 25 विधायक हैं और पीडीपी के साथ आने पर दोनों पार्टियों के गठबंधन के पास 53 सीटें हो जायेंगी. इधर भाजपा अपनी दावेदारी छोड़ने के मूड में नहीं है और दोनों पार्टियों के बीच पहले दौर की बातचीत हो चुकी है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व जम्मू-कश्मीर के पार्टी प्रभारी राम माधव ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा, पीडीपी के साथ पहले दौर की बात हो चुकी है. एक बात सबको समझनी चाहिए कि हमारे पास अच्छा-खासा जनादेश है. हम दूसरी सबसे बड़ी पार्टी हैं. पीडीपी ने अभी स्पष्ट नहीं किया है कि वह किसके साथ जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें