पटना: दवा भंडार में 11 जुलाई की रात चोरी के प्रयास की खबर ने एक बार फिर पीएमसीएच प्रशासन की नींद उड़ा दी है. इसके पहले भी दो बार भंडार घर से लाखों रुपये की दवा चोरी हो चुकी है.
इस बार भी अस्पताल प्रशासन ने घटना के तुरंत बाद पुलिस को लिखित शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई. पुलिस को वीडियो फुटेज भी सौंपा गया है, जिसमें चोर भंडार में आते दिख रहा है.
जिस तरह से घटना हुई है, उसके अनुसार पीएमसीएच से जुड़े लोग इसमें शामिल हो सकते हैं. पुलिस के मुताबिक किसी जानकार को ही उस रोशनदान की जानकारी हो सकती है. इसके कारण शक की सूई पीएमसीएच से जुड़े लोगों की ओर जा रही है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.