पटनाजिंगल बेल-जिंगल बेल सांग पर झूमते छोटे-छोटे बच्चे, संता के ड्रेस में टीचर टॉफी बांटटे आकर्षण का क्रेंद बने हुए थे. मौका था सोमवार को किड्जी बोरिंग रोड में आयोजित क्रिसमस समारोह के आयोजन का. क्रि समस को लेकर स्कूल में उत्साह का माहौल सुबह से ही था जो देर शाम तक चलता रहा. स्कूलों में संता क्लॉज टॉफियों और गिफ्ट के रूप में बच्चों के बीच उत्साह जगा रहे थे. बच्चे भी संता क्लॉज, मदर मेरी, जीजस व एजेंल के वेश में बेहद आकर्षक नजर आ रहे हैं. संता से गिफ्ट लेने के लिए स्कूल के बच्चे तो अपनी अदा दिखा ही रहे थे. साथ ही पैरेंट्स अपने बच्चों की तसवीरे कैमरे व मोबाइल में कैद करने में लगे हुए थे. वहीं जिसस क्राइसट के जन्म प्रसंग को छोटे-छोटे बच्चों ने अभिनय करके दिखाया. मौके पर स्कूल के निदेशक पवन कुमार व प्राचार्या प्रेरणा बरनवाल ने सभी बच्चों को हैप्पी क्रिसमस का संदेश दिया. मौके पर स्कूल की सभी शिक्षिकाएं व बच्चे मौजूद थे.
बच्चे बन गये सांता और गाने लगे जिंगल बेल
पटनाजिंगल बेल-जिंगल बेल सांग पर झूमते छोटे-छोटे बच्चे, संता के ड्रेस में टीचर टॉफी बांटटे आकर्षण का क्रेंद बने हुए थे. मौका था सोमवार को किड्जी बोरिंग रोड में आयोजित क्रिसमस समारोह के आयोजन का. क्रि समस को लेकर स्कूल में उत्साह का माहौल सुबह से ही था जो देर शाम तक चलता रहा. स्कूलों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement