22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मासूमों की हत्या के विरोध में एआईएसएफ ने निकाला प्रतिरोध मार्च

संवाददाता, पटना पाकिस्तान में मासूम बच्चों की हत्या के खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने प्रतिरोध मार्च निकाला. मार्च में शामिल छात्रों ने मासूम बच्चों के हत्यारों शर्म करो, साम्राज्यवाद-आतंकवाद हो बर्बाद, दशहतगर्दी का एक जवाब, इंकलाब जिन्दाबाद, इंसासिनयत के दुश्मनों तालिबानी होश में आओ, आदि रोषपूर्ण नारे लगाये. प्रतिरोध मार्च पटना विवि मुख्य द्वार […]

संवाददाता, पटना पाकिस्तान में मासूम बच्चों की हत्या के खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने प्रतिरोध मार्च निकाला. मार्च में शामिल छात्रों ने मासूम बच्चों के हत्यारों शर्म करो, साम्राज्यवाद-आतंकवाद हो बर्बाद, दशहतगर्दी का एक जवाब, इंकलाब जिन्दाबाद, इंसासिनयत के दुश्मनों तालिबानी होश में आओ, आदि रोषपूर्ण नारे लगाये. प्रतिरोध मार्च पटना विवि मुख्य द्वार से निकल शहीद भगत सिंह चौक तक गया. शहीद भगत सिंह चौक पर मार्च सभा में तब्दील हो गया. सभा को संबोधित करते हुए एआइएसएफ के जिला सह सचिव साजन झा ने कहा कि तालिबानियों द्वारा मासूमों की हत्या से इंसानियत शर्मसार हुई है. दहशतगर्दों को शीघ्र कड़ी-से-कड़ी सजा का प्रावधान पाकिस्तान सरकार करे ताकि कड़ा संदेश जा सके. अध्यक्षता करते हुए महानगर सह सचिव आशुतोष कुमार ने कहा कि घटना से सबक लेकर साम्राज्यवादी अमेरिका तत्काल पाकिस्तान को हथियारांे की सप्लाइ बंद करें. एक तरफ मलाला को तालिबानियों से मुकाबला के लिए शांति का नोबेल पुरस्कार दिया जाता है वहीं तालिबानी इस तरह की घटना का अंजाम देते हैं. इस दौरान जिला सचिव मंडल सदस्य राहुल कुमार, जिला सह सचिव साजन झा, महानगर सह सचिव आशुतोष कुमार, मंटू कुमार, अजित कुमार, चंदन कुमार, विकास कुमार, आमिर कुमार, संदीप कुमार, सुशील उमाराज सहित दर्जनों छात्र वहां मौजूद थे. साजन झा जिला सहसचिव ए़आई़एस़एपफ़, पटना।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें