पटना: राजीव नगर के नेपाली नगर में गये आवास बोर्ड के दो पदाधिकारी (एसडीओ) मो तुफैल व मो आफताब को स्थानीय लोगों ने बंधक बना लिया और उनके साथ बदतमीजी की. उनके साथ पुलिस भी थी, लेकिन लोगों के आक्रोश को देख वे कुछ भी करने की स्थिति में नहीं थे.
लोगों ने दोनों पदाधिकारियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए टायर जला कर सड़क जाम कर दिया. पुलिसकर्मी ने घटना की जानकारी अपने आलाधिकारियों को दे दी. सूचना मिलते ही विधि-व्यवस्था डीएसपी ममता कल्याणी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस वहां पहुंची और दोनों पदाधिकारियों को बंधक मुक्त कराया.
राशि नहीं देने पर निर्माण बंद कराने की चेतावनी
पुलिस के समक्ष स्थानीय लोगों ने बताया कि ये अवैध वसूली करने के लिए पहुंचे थे. नेपाली नगर में शिव मंदिर का निर्माण हो रहा है. लोगों को धमकी दी कि अगर वे चंदा कर पचास हजार नहीं देंगे,तो मंदिर निर्माण कार्य को बंद कर दिया जायेगा. इधर,घटना के संबंध में दोनों पदाधिकारियों ने पुलिस को जानकारी दी कि उन्हें विभाग से निर्देश है कि वे हमेशा वहां जायें और जानकारी लेते रहे कि वहां कोई निर्माण कार्य तो नहीं हो रहा है.
इधर,दोनों पदाधिकारियों ने राजीव नगर थाने में स्थानीय निवासी नीरज ठाकुर समेत दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत की है. बताया कि वे अवैध निर्माण की सूचना मिलने पर नेपाली नगर पहुंचे थे,जहां नीरज ठाकुर के नेतृत्व में महिलाओं व पुरुषों ने बंधक बना लिया और उन्हें काम करने से रोका गया. राजीव नगर थाने में सरकारी कार्य में बाधा,घेराव व धमकी का मामला दर्ज किया गया है. राजीव नगर थानाध्यक्ष सिंधु शेखर सिंह ने प्राथमिकी दर्ज किये जाने की पुष्टि की. बिहार राज्य आवास बोर्ड के एमडी डीके शुक्ला से इस संबंध में पूछा गया,तो उन्होंने कहा कि मामले की कोई जानकारी नहीं है.