पटना. मैथिली व हिंदी के वरिष्ठ पत्रकार, कवि व रंगकर्मी कुमार शैलेंद्र का मंगलवार की सुबह कोलकाता स्थिति विशुधानंद हॉस्पिटल में निधन हो गया. वह 53 वर्ष के थे. यह जानकारी उनके भांजा व नाटककार मनोज मनुज ने दी. कुमार शैलेंद्र ने मैथिली पत्र-पत्रिका ‘मांटी-पानि’, भाषा व मिथिला आवाज का संपादन किया. आकाशवाणी पटना के मैथिली समाचार वाचन व नाट्य विभाग से उनका संबंध रहा. मैथिली नाटक ‘ देसिल वयना ‘, ‘ लोरिकायन ‘, ‘ मुद्रायज्ञ ‘ व ‘ अग्निपथक सामा ‘ के रचनाकार कुमार शैलेंद्र कई हिंदी व मैथिली नाटक का निर्देशन व अभिनय किया. पहली मैथिली चैनल ‘ सौभाग्य मिथिला ‘ का प्रसिद्ध धारावाहिक ‘ दिअर भाउज ‘ का लेखन व निर्देशन किया. उन्होंने अरिपन भंगिमा व कला समिति नाट्य संस्था की स्थापना की. उन्होंने प्रभात खबर में भी काम किया था. उनके निधन पर प्रेमलता मिश्र प्रेम, किशोर कुमार झा, मनोज मनुज, रजनीकांत चौधरी, कुणाल, छत्रानंद सिंह झा, उमाकांत झा सहित कई साहित्यकारों व कलाकारों ने शोक व्यक्त किया है.
पत्रकार, कवि व रंगकर्मी कुमार शैलेंद्र का निधन-सं
पटना. मैथिली व हिंदी के वरिष्ठ पत्रकार, कवि व रंगकर्मी कुमार शैलेंद्र का मंगलवार की सुबह कोलकाता स्थिति विशुधानंद हॉस्पिटल में निधन हो गया. वह 53 वर्ष के थे. यह जानकारी उनके भांजा व नाटककार मनोज मनुज ने दी. कुमार शैलेंद्र ने मैथिली पत्र-पत्रिका ‘मांटी-पानि’, भाषा व मिथिला आवाज का संपादन किया. आकाशवाणी पटना के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement