पटना: इस्कॉन द्वारा 10 जुलाई को राजधानी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जायेगी. इसमें देश के कई राज्यों के साथ विदेशी भक्त भी रथ खीचेंगे. इस दौरान जगह-जगह फूलों की बारिश व रंगोली के साथ हर चौराहे पर आरती होगी. रथयात्रा की शुरुआत बुद्ध मार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर से दोपहर 2.30 बजे और समापन शाम सात बजे होगा. हाथी-घोड़े व बैंड-बाजे के साथ पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाते हजारों श्रद्धालु इसमें शामिल होंगे.
डिजाइनर सजा रहे रथ : शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में इस्कॉन पटना के अध्यक्ष श्रीकृष्ण कृपा दास व प्रवक्ता नंद गोपाल दास ने बताया कि भगवान के रथ को तरह-तरह के रंगों एवं आधुनिक कलाकृतियों से भव्य व आकर्षक रूप देने का काम चल रहा है. इस काम में कलाकार कई दिनों से मेहनत कर रहे हैं. कलाकारों में पटना के अलावा दिल्ली के डिजाइनर छात्र शामिल हैं. रथ 40 फुट ऊंचा है, पर बिजली के तार से बचाने के लिए इसे 16 फुट तक नीचे किया जा सकता है. रथ में सुरक्षा के लिए ब्रेक भी दिया गया है. इस पर भगवान जगन्नाथ, बलदेव जी व सुभद्रा जी विराजमान होंगे.
दूसरा रथ खीचेंगे छह बैल : इस दौरान एक दूसरा रथ भी होगा, जिस पर भगवान चैतन्य महाप्रभु व नित्यानंद महाप्रभु विराजमान होंगे. इसे छह बैल खीचेंगे. एक बैल की कीमत ढाई लाख से अधिक है. यह रथ कश्मीर से कन्याकुमारी तक छह बार परिक्रमा कर चुका है. इसके पीछे पदयात्र करते हुए 20-25 लोग चलते हैं. पटना में इस रथ का प्रवेश आठ जुलाई को होगा.