पटना: पाटलिपुत्र थाने के नेहरू नगर मानस मार्ग से प्लस टू की छात्र कुमारी मनीषा घर से रहस्यमय ढंग से गायब हो गयी. उसके पिता राजकुमार पाठक ने अपहरण होने की जानकारी पुलिस को दी है. घर से 12 हजार नकद, दो लाख के जेवरात, दो लैपटॉप व मोबाइल फोन भी गायब हैं. श्री पाठक मानस मार्ग में स्थित पीसी राय के मकान के तीसरे तल्ले पर रहते हैं. उनके पिता व हाइकोर्ट में कर्मचारी रणवीर पाठक भी साथ ही रहते हैं.
गुरुवार को राजकुमार गाड़ी का सामान लाने के लिए घर से बाहर थे और उनकी पत्नी भी एक रिश्तेदार को देखने के लिए एक चिकित्सक के क्लिनिक पर गयी थी. छोटी बेटी मुस्कान व बेटा स्कूल गया था. बड़ी बेटी मनीषा अपने घर में अकेली थी. मुस्कान स्कूल से लौटी, तो घर में रहे दो दरवाजा में से एक को बंद पाया. वह दूसरे दरवाजे से जब अंदर गयी तो सारे कमरों में सामान बिखरा पड़ा था. इसी बीच राजकुमार पाठक और उनकी पत्नी भी पहुंच गयी. श्री पाठक ने बताया कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और उनकी बड़ी बेटी भी नहीं थी, जबकि उसका चप्पल घर में ही था.
घर की जब तलाशी ली गयी, तो पता चला कि करीब दो लाख के जेवरात, दो लैपटॉप एवं एक मोबाइल फोन गायब हैं. मोबाइल में लगा सिम वहीं पड़ा था. उन्होंने बताया कि हार और चुड़ी पलंग के नीचे था, जिसके कारण वह बच गया. उन्होंने बताया कि बड़ी बेटी ने यह फोन कर बताया था कि घर में कोई उनसे मिलने आया है. जिस पर उन्होंने उसे बाद में आने की जानकारी देने की बातें कहीं थी. उन्होंने कहा कि घर से जेवरात गायब होने और फोन पर किसी के वहां आने की जानकारी के बाद उन्हें यह लग रहा है कि बेटी को अगवा कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को अगवा होने की जानकारी दी गयी है.
थानाध्यक्ष प्रवेंद्र भारती ने बताया कि प्रथमदृष्टया अनुसंधान में अगवा होने की बात सामने नहीं आयी है. मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है. जल्द ही उसे बरामद कर लिया जायेगा.