संवाददाता, पटना.नॉर्थ बिहार पावर वितरण कंपनी में निलंबित हुए 19 जूनियर इंजीनियर को निलंबन से मुक्त कर दिया गया है. निलंबन मुक्त हुए सभी जूनियर इंजीनियर को विभिन्न बिजली कार्यालय में पदस्थापित किया गया है. रविकेश साव गुप्ता को एमआरटी सब डिवीजन-2 मोतिहारी, मिंटु कुमर रजक को एमआरटी सब डिवीजन-2 छपरा, सुनील कुमार को एमआरटी सब डिवीजन-2 दरभंगा, राज कुमार को एमआरटी सब डिवीजन-2 पूर्णिया, अविनाश कुमार को एमआरटी सब डिवीजन -2 समस्तीपुर में तैनात किया गया है. मो मिन्हाज अहमद को मुजफ्फरपुर (ग्रामीण), राम पुकार राम को एमआरटी सब डिवीजन-2 सहरसा, केडी ठाकुर को मढ़ौरा, मो आजाद कुमार को कुचायकोट, ओम प्रकाश अकेला को ग्वालपाड़ा, लक्ष्मी नारायण गुप्ता को महुआ, जितेंद्र कुमार को कोटवा, अमित कुमार को काशी बाजार छपरा में पदस्थापित किया गया है. अवध बिहारी वर्मा डंडखोड़ा, अमित कुमार बेगूसराय, दिलीप कुमार रिविलगंज छपरा, सुचित कुमार किशनपुर, अखलाकुर रहमान खान कल्याणपुर व सुनील बिंद बहादुरपुर दरभंगा में तैनात हुए हैं.दो वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोकनॉर्थ बिहार पावर वितरण कंपनी में निलंबित प्रशाखा पदाधिकारी मुरली मनोहर प्रसाद को बोर्ड की सेवा में रहते हुए सहकारी गृह निर्माण समिति के सचिव पद के लिए निर्वाचन में खड़ा होने पर बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली का उल्लंघन के आरोप में निलंबित कर दिया गया था. कंपनी ने श्री प्रसाद को निलंबन से मुक्त करते हुए कहा कि विभागीय कार्यवाही के तहत निलंबन अवधि में जीवन यापन भत्ता के अलावा कुछ नहीं मिलेगा. इसके अलावा दो वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गयी है.
नॉर्थ बिहार पावर वितरण कंपनी में 19 जूनियर इंजीनियर निलंबन से मुक्त, हुए पदस्थापित
संवाददाता, पटना.नॉर्थ बिहार पावर वितरण कंपनी में निलंबित हुए 19 जूनियर इंजीनियर को निलंबन से मुक्त कर दिया गया है. निलंबन मुक्त हुए सभी जूनियर इंजीनियर को विभिन्न बिजली कार्यालय में पदस्थापित किया गया है. रविकेश साव गुप्ता को एमआरटी सब डिवीजन-2 मोतिहारी, मिंटु कुमर रजक को एमआरटी सब डिवीजन-2 छपरा, सुनील कुमार को एमआरटी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement