22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घंटे तक रास्ता रोका, किया हंगामा

पटना सिटी: आलमगंज थाना क्षेत्र में पीरबैस के पास ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण चार दिनों से बिजली संकट ङोल रहे लोगों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने अशोक राजपथ को आलमगंज में गुलशन अपार्टमेंट के पास जाम कर दिया. लोगों ने टायर जला कर सड़क पर आगजनी करते हुए बांस -बल्ला लगा […]

पटना सिटी: आलमगंज थाना क्षेत्र में पीरबैस के पास ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण चार दिनों से बिजली संकट ङोल रहे लोगों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने अशोक राजपथ को आलमगंज में गुलशन अपार्टमेंट के पास जाम कर दिया. लोगों ने टायर जला कर सड़क पर आगजनी करते हुए बांस -बल्ला लगा कर आवागमन बाधित कर दिया था. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मार्केट में लगा ट्रांसफॉर्मर तीन दिनों से जला है. मंगलवार की शाम ट्रांसफॉर्मर को बदला गया था, लेकिन चालू होने के साथ फिर जल गया.

इसी बात से नाराज लोगों ने करीब तीन घंटे तक अशोक राजपथ को जाम रखा. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस को भी लोगों का आक्रोश ङोलना पड़ा. प्रदर्शनकारियों का कहना था तीन दिनों के बाद विभाग ने खानापूर्ति के लिए खराब ट्रांसफॉर्मर सोमवार की रात लगा दिया, जो चालू होने के साथ ही जल गया. ऐसे में चार दिनों से पेयजल की समस्या बनी हुई है. यह संकट आलमगंज, मार्केट, पीरबैस व समीपवर्ती मोहल्लों में कायम है.

स्कूली बच्चे हुए परेशान
तीन घंटे तक अशोक राजपथ के जाम रहने से दैनिक यात्रियों व स्कूली बच्चों को परेशानी हो रही थी क्योंकि दोपहर एक बजे से तीन बजे तक सड़क जाम रहने के कारण छुट्टी होने के बाद घर लौट रहे स्कूली बच्चों को परेशानी हुई. इधर, गांधी मैदान से गायघाट के बीच परिचालित होनेवाले ऑटो व बसवालों ने यात्रियों से मनमाना किराया मार्ग बदल परिचालन करने के नाम पर वसूला.

बदला जायेगा ट्रांसफॉर्मर
अधिकारियों ने बताया कि जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. गुरुवार को ट्रांसफॉर्मर बदल कर बिजली आपूर्ति सुचारु ढंग से बहाल कर दी जायेगी. इधर, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय गुलजारबाग के समीप कुम्हरार में लगे ट्रांसफॉर्मर भी बुधवार को खराब हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें