लाइफ रिपोर्टर@पटनादो दिवसीय फ्रीडम मिस बिहार 214 का शुभारंभ हो गया. मंगलवार होटल पाटलिपुत्र एग्जॉटिका में आयोजित कार्यक्रम में आयी सभी लड़कियों के चेहरे पर मॉडलिंग करने का जुनून नजर आया. सभी ब्लू जिंस और ब्लैक टॉप पहने थीं और म्यूजिक पर थिरक रही थीं. ऑडिशन शुरू होने से पहले सभी प्रतिभागी एक्साइटेड नजर आ रहे थे. किसी ने सेल्फी ली, तो किसी ने अपने ड्रेस और हेयर स्टाइल से खूब तारीफ लूटी. कई लड़कियों का ऑडिशन हुआ और शेष का बुधवार को होगा. इस मौके पर जज के रूप में फैशन कोरियोग्राफर मनीष चंद्रेश, मिस बिहार 2013 इशिता यामिनी और फैशन डिजायनर रंजन अग्रवाल मौजूद थे. उन्होंने ऑडिशन में शामिल हुई प्रतिभागियों के हर अंदाज को परखते हुए मार्क्स दिये. फाइनल के लिए 20 से 24 प्रतिभागी होंगी सेलेक्टकार्यक्रम के प्रायोजक ऑशियन विजन के प्रबंध निदेशक प्रवीण सिन्हा ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए 612 लड़कियों ने ऑनलाइन और 179 लड़कियों ने मेनुअली रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें से 250 लड़कियों को ऑडिशन के लिए बुलाया गया. इनमें से 20 से 24 लड़कियों को फाइनल राउंड के लिए सेलेक्ट किया जायेगा, और उन्हें एक सप्ताह की ट्रेनिंग दी जायेगी. इसके बाद 21 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले आयोजित किया जायेगा. यहां सभी से चार राउंड में ऑडिशन लिया जायेगा. इसमें पहला राउंड यानी इंट्रोडक्शन साड़ी में होगा, दूसरा क्लब राउंड हॉट पैंट में होगा, तीसरा राउंड क्वेश्चन आंसर, चौथा जजेज राउंड होगा.
BREAKING NEWS
मिस बिहार के सेलेक्शन के लिए हुआ ऑडिशन
लाइफ रिपोर्टर@पटनादो दिवसीय फ्रीडम मिस बिहार 214 का शुभारंभ हो गया. मंगलवार होटल पाटलिपुत्र एग्जॉटिका में आयोजित कार्यक्रम में आयी सभी लड़कियों के चेहरे पर मॉडलिंग करने का जुनून नजर आया. सभी ब्लू जिंस और ब्लैक टॉप पहने थीं और म्यूजिक पर थिरक रही थीं. ऑडिशन शुरू होने से पहले सभी प्रतिभागी एक्साइटेड नजर आ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement